Eknath Shinde
: कभी ढाल रहे पर अब कर रहे बवाल
Eknath Shinde 5 मंत्री समेत 25 विधायकों के साथ ऑउट ऑफ रीच है.
2019 में शिंदे को सीएम की रेस में सबसे प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के लिए एक कदम पीछे कर लिया था.
शिवसेना में कई साल से अहम भूमिकाओं में शिंदे विरोधी पक्ष के नेता भी रहे हैं
उन्होंने कई मोर्चों पर शिवसेना का बचाव भी किया है लेकिन वे अभी पार्टी से नाराज हैं.
1980 में मंत्री शिंदे ने शिवसेना से बतौर शाखा प्रमुख हाथ मिलाया था और अब पार्टी में खास पकड़ रखते हैं
मंत्री शिंदे ने वफादार शिव सैनिक के रुप में पहचान बनाने वाले शिंदे पार्टी के लिए जेल तक भी जा चुके हैं.
उन्होंने 11वीं कक्षा तक मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से पढ़ाई की.
विधानपरिषद चुनावों के बाद लग रहा है कि बीजेपी को अब 134 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
यानी बहुमत हासिल करने के लिए उसे अब 11 विधायक चाहिए और अगर शिवसेना टूटती है तो बीजेपी फिर से खेला कर सकती है.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow