World Family Day Shayari Quotes
Arrow
जिस परिवार में माँ-बाप हँसते है,
उसी घर में भगवान बसते है.
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं.
परिवार में बहुत सारा रूल होता हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाला स्कूल होता है.
जब एक व्यक्ति को अपे परिवार के लिए दुनिया से लड़ते देखा है, तब मैंने हर डर को भी डरते हुए देखा है.
अपने वो नहीं होते जो “तस्वीर” में साथ खड़े होते है, अपने वो होते है जो “तकलीफ” में साथ खड़े होते हैं.
परिवार में जब एक-दुसरे का साथ होता है, फिर कोई सदस्य कभी-भी हिम्मत नहीं खोता हैं.
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई “परिवार” की तरह अनमोल नहीं होता.
जिसके पास परिवार का साथ है, पास उसके भगवान की सौगात है, जब मुश्किलों में कोई काम ना आये, वो परिवार ही है जो साथ निभाये.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
Click here
स्टोरी पसंद आए तो शेयर कीजिए