देश के कई प्रसिद्ध आईएएस हमेशा सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर के चर्चा में रहते हैं। चाहे वह उनकी व्यक्तिगत लाइफ हो या फिर वह उनका प्रोफेशन हो। उनसे संबंधित कोई ना कोई चीज हमेशा वायरल होती ही रहती है। थोड़े समय पहले ही आईएएस टीना डाबी के अंको के बारे में आपने इंटरनेट पर काफी कुछ सुना और देखा होगा। अब उनके पश्चात एक अन्य आईएएस की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनका नाम सृष्टि देशमुख है। आइए जानते हैं कि सृष्टि देशमुख 10वीं और 12वीं क्लास में कितने अंकों के साथ पास हुई थी।
वायरल हो रही है सृष्टी देशमुख की मार्कशीट?
भारतीय आईएएस सृष्टि देशमुख के वीडियो हमेशा ही सोशल मीडिया पर समय-समय पर आते रहते हैं। वर्तमान के समय में उनके 10वीं और 12वीं के अंकों की काफी चर्चा हो रही है।हालांकि अभी तक सोशल मीडिया पर उनकी मार्कशीट कहीं पर भी नहीं आई है।
IAS सृष्टी देशमुख के अंक
मीडिया रिपोर्ट के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में सृष्टि देशमुख के अंको के बारे में जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सृष्टि देशमुख दसवीं क्लास में 10 सीजीपीए के साथ पास हुई थी और 12वीं क्लास में उन्होंने तकरीबन 93.2% अंक हासिल किए थे।
जानें सृष्टी देशमुख के बारे में
सृष्टि देशमुख साल 2018 बैच की आईएएस ऑफिसर है। इन्होंने आईएएस के एग्जाम में पूरे भारत देश में 8 वीं रैंक प्राप्त की थी। थोड़े समय पहले ही नागार्जुन गौड़ा नाम के व्यक्ति के साथ इनका विवाह हुआ है।
यह अधिकतर सोशल मीडिया पर अपना समय बिताना पसंद करती हैं और लाखों लोगों के द्वारा सृष्टि देशमुख के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो किया जाता है। अब आप सृष्टि देशमुख के अंकों के बारे में जान गए होंगे। अब आइए हम इस बात की भी जानकारी प्राप्त करते हैं कि आईएएस टीना डाबी को स्कूल में कितने अंक हासिल हुए थे।
IAS टीना डाबी के अंक
दलित समुदाय से आने वाली टीना डाबी साल 2005 के बैच की आईएएस ऑफिसर है, जिन्हें राजस्थान के जैसलमेर जिले में 65वे जिला कलेक्टर के तौर पर पोस्टिंग दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीना डाबी पढ़ाई करने में बहुत ही अच्छी थी। इन्होंने बारहवीं की एग्जाम में 93% अंक हासिल किए थे जो कि अच्छे प्रतिशत माने जाते हैं।