पुरानी कहावत है कि किसी काम को अगर पूरी मेहनत के साथ और इमानदारी से किया जाए तो उस काम में भगवान भी आपकी सहायता अवश्य करते हैं और आपका वह काम अवश्य पूर्ण होता है। इस बात के सबसे बड़े उदाहरण अंबानी परिवार के मुखिया धीरूभाई अंबानी साहब है जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत आज भारत के सबसे बड़े और सबसे अमीर खानदान में अपने परिवार को दर्ज करवा लिया है।
धीरूभाई अंबानी के द्वारा छोटे स्तर से रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुआत की गई थी और वर्तमान के समय में यह इंडस्ट्री देश और दुनिया की जानी मानी कंपनी बन चुकी है। इसलिए अंबानी परिवार से जुड़ी छोटी मोटी बातें भी हमेशा चर्चा में ही रहती हैं। अंबानी परिवार के बारे में अधिकतर लोगों को कई बातें पता है परंतु इनसे संबंधित कुछ ऐसी बातें हैं जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं, तो आइए जानते हैं अंबानी परिवार की 10 ऐसी बातें जिसे शायद ही आप जानते हो।
ये हैं कुछ खास बातें
1: रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक धीरूभाई अंबानी जी गुजरात राज्य के चोरवाड नाम के गांव में पैदा हुए थे। इसी गांव में धीरूभाई अंबानी जी के पिता एक विद्यालय में टीचर के तौर पर काम करते थे। धीरूभाई अंबानी के द्वारा काफी छोटे लेवल पर ही अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी गई थी और लगातार संघर्षों का सामना करते हुए वह आगे बढ़ते जा रहे थे।
2: धीरूभाई अंबानी के माता-पिता की टोटल पांच संताने थी जिनमें से धीरुभाई तीसरे नंबर की संतान थे। इनका विवाह साल 1955 में कोकिलाबेन नाम की महिला के साथ हुआ जिसके बाद इनके जीवन में खुशियों की बहार आई।
3: धीरूभाई अंबानी के द्वारा साल 1958 में महाराष्ट्र के मुंबई राज्य में अपने बिजनेस की शुरुआत की गई थी।
4: धीरूभाई कभी भी जोखिम लेने से जरा सा भी नहीं घबराते थे। इसलिए वह अपने कामों में सफल हुए।
5: धीरुभाई और कोकिलाबेन की 4 संतानें पैदा हुई जिनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी शामिल हैं। इनमें से अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं परंतु नीना और दीप्ति लाइमलाइट से दूर ही रहती है।
6: मुकेश अंबानी में धीरूभाई अंबानी के स्वभाव की साफ झलक दिखाई देती है।
7: यमन देश में धीरूभाई अंबानी के द्वारा एक पेट्रोल पंप पर काम किया गया था और जब वह वापस भारत आए तो उनके पास सिर्फ ₹1000 थे।
8: अपने काम से अधिक प्यार होने की वजह से धीरूभाई लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करते थे। हालांकि वह इस दरमियान अपने परिवार का भी पूरा ख्याल रखते थे।
9: धीरूभाई अंबानी के द्वारा ही मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी के साथ करने का फैसला लिया गया था, क्योंकि धीरूभाई अंबानी को बहू के तौर पर नीता अंबानी अत्याधिक पसंद थी।
10: वर्तमान के समय में मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया जैसे महंगे घर में रह रहा है परंतु एक समय ऐसा भी था जब उनके पिता श्री धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ एक कमरे के फ्लैट में रहते थे।