दुनिया में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण खेल एवं उसकी ट्रोफीस | Important Sports and World Trophies in hindi

दुनिया में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण खेल एवं उसकी ट्रोफीस (Important Sports to be Played in the World and its Trophies in hindi)

मनुष्य को जिस तरह से अपना जीवन जीने के लिए खाने की आवश्यकता होती है. उसी तरह उनके लिए अपने जीवन को तंदरुस्त एवं स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत आवश्यक होता है. इसलिए खेल खेलना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन ये कई तरह के होते हैं. क्या आप जानते हैं दुनिया में कितने तरह के खेल खेले जाते हैं, यदि नहीं तो आइये हमारे इस लेख में नजर डालियें. आज इस लेख में हम आपको दुनिया में कितने तरह के खेल खेले जाते हैं, जो कि महत्वपूर्ण हैं और उनकी ट्रोफी’स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Important Sports World Trophies

महत्वपूर्व खेल एवं ट्रोफीस (Important Sports and Trophies)

  • हॉकी (Hockey) :- ये सभी जानते हैं कि हॉकी हमारे देश का रष्ट्रीय खेल हैं. यह एक आउटडोर खेल है. जोकि 11 – 11 खिलाडियों की 2 विरोधी टीम में खेला जाता है. इसमें एक हॉकी स्टिक की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से एक गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना होता है. यह खेल अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक खेल से भी पुराना खेल है. इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण कप हॉकी वर्ल्ड कप, जोकि इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है है. यह हर 4 साल में आयोजित होता है. इसके साथ ही महिला हॉकी वर्ल्ड कप भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा इस खेल में दी जाने वाली कुछ ट्रॉफी’स की सूची इस प्रकार है –

कप एवं ट्रॉफीस (Hockey Cup and Trophies) :-

क्र. म. स्तर कप एवं ट्रॉफी
1. राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष हॉकी टीम :- अघा खान कप, बिघटन कप, बॉम्बे गोल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, ध्यानचन्द्र ट्रॉफी, रंगेश्वरी कप, सिंधिया गोल्ड कप, गुरमीत ट्रॉफी, गुरुनानक कप आदि.

महिला हॉकी टीम :- लेडी रतन टाटा ट्रॉफी, नेहरु ट्रॉफी आदि.

2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुल्तान अजलान कप, वर्ल्ड कप, स्टैनले कप, रेने फ्रैंक ट्रॉफी आदि.
  • क्रिकेट (Cricket):- क्रिकेट ऐसा खेल है, जोकि दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस खेल को लोग बहुत पसंद करते हैं. यह खेल वैसे तो ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल हैं, किन्तु भारत में यह खेल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस खेल में भी 11 – 11 खिलाड़ियों की 2 टीमें होती हैं, जोकि एक दूसरे की विरोधी टीम होती है. इस खेल में एक टीम गेंदबाजी करती है और दूसरी बल्लेबाजी. बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक से अधिक रन बनाकर विरोधी टीम को लक्ष्य देना होता है. और गेंदबाजी करने वाली टीम को अपनी विरोधी टीम को आउट करना होता है. इस तरह से इस खेल को खेला जाता है. इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण ट्रॉफी आईसीसी वर्ल्ड कप है, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आयोजित करता है. इस खेल में और भी बहुत सी ट्रॉफी’स और कप के लिए प्रतियोगिता आयोजित होती है जिसकी जानकारी इस प्रकार है–

कप एवं ट्रॉफीस (Cricket Cup and Trophies) :-

क्र.म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी
1. राष्ट्रीय स्तर पर रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी, ग़ुलाम अहमद ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, सहारा कप, रिलायंस कप, मोइनुद्दौल गोल्ड कप, नेहरु कप डियोधर ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग, विजय हजारे ट्रॉफी, मंडेला ट्रॉफी अदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशेज कप, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी, टी – 20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, नेटवेस्ट सीरीज, चैंपियंस लीग टी – 20, शारजाह कप, टाइटन कप, जिलेट कप, विल्स ट्रॉफी, विसडन ट्रॉफी आदि
  • फुटबॉल (Football) :- फुटबॉल जैसा कि नाम से समझ आता है कि यह खेल पैरों के माध्यम से खेला जाता है. यह खेल मॉरिसस का राष्ट्रीय खेल है. इसके अलावा यह अमेरिकन देशों के ब्राज़ील एवं यूरोपीय देशों के डेनमार्क का भी राष्ट्रीय खेल हैं. इसे लोग सॉकर के नाम से जानते हैं. इसमें एक बड़ी बॉल को किक मार कर गोल करना होता है. इसमें हाथों के अलावा शरीर के किसी भी भाग से बॉल को स्पर्श कर सकते हैं. इस खेल में भी 11 खिलाड़ियों की टीम होती है. इस खेल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप है जिसे फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन ने शुरू किया था. आइये जानते हैं कि और कौन – कौन सी ट्रॉफी’स के लिए इस खेल का आयोजन किया जाता है.

कप एवं ट्रॉफीस (Football Cup and Trophies):-

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर ग्रे कप, बांदोडकर ट्रॉफी, चाकोईया गोल्ड ट्रॉफी, आई.एफ.ए सील्ड, रोवर्स कप, एफ.ए कप, डॉ. बीसी रॉय ट्रॉफी (जूनियर फुटबॉल के लिए), डी.सीएम. कप, डूरंड कप, कलिंगा ट्रॉफी, सुब्रोतो कप, सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फीफा कन्फेडरेशन कप, द प्रीमियरशिप ट्रॉफी ऑफ़ यूरोप, अफ्रीका कप ऑफ़ नेशन, कोलोंबो कप, मर्डेका कप, यूरोपियन चैंपियंस कप, कन्फेडरेशन कप, जूल्स रिमेट ट्रॉफी, विट्टल ट्रॉफी और यूईएफए चैंपियंस लीग आदि

 

  • लॉन टेनिस (Lawn Tennis) :- लॉन टेनिस रैकेट के माध्यम से खेला जाने वाला खेल हैं जोकि 2 या 4 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है. इस खेल में वे एक बॉल को रैकेट के माध्यम से मारते हैं और सामने वाले खिलाड़ी को पास करते हैं. इसमें बीच में एक नेट लगा होता है. यह खेल वैसे तो किसी भी देश का राष्ट्रीय खेल नहीं हैं लेकिन फिर भी यह खेल बहुत प्रसिद्ध है. इस खेल में सबसे लोकप्रिय ट्रोफी’स एवं कप ग्रैंड स्लैम कार्यक्रम द्वारा प्रदान किये जाते हैं जोकि ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विमब्लेनडन और यूएस ओपन हैं. इसके अलावा कुछ ट्रोफी’स इस प्रकार है –

कप एवं ट्रोफीस (Lawn Tennis Cup and Trophies) :-

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रोफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर राजेंद्र प्रसाद कप आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्रेंच ओपन, हेनेकन कप, होपमैन कप, टाटा ओपन, यूएस ओपन, डेविस कप, एड्गबस्टन कप आदि
  • टेबल टेनिस (table tennis) :- टेबल टेनिस लॉन टेनिस की तरह ही है. इसमें अंतर यह है कि इसे लॉन में नहीं बल्कि टेबल में खेला जाता है. और इसमें छोटा लकड़ी का बना रैकेट होता है. और टेबल के बीच में नेट लगा होता है. इस खेल में दी जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रोफी’स एवं कप इस प्रकार हैं.

कप एवं ट्रोफीस (Table tennis Cup and Trophies) :-

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रोफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर बामा बेल्लेक कप, ट्रावेंकोर कप (महिलाओं के लिए), राजकुमार कप (पुरुषों के लिए), राजकुमारी कप (महिलाओं के लिए), रामानुजन ट्रॉफी, जयलक्ष्मी कप (महिलाओं के लिए) आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वेथलिंग कप, विमब्लेनडन आदि

 

  • बैडमिंटन (Badminton) :- बैडमिंटन खेल भी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं. इस खेल में भी 2 या 4 खिलाड़ी होते हैं, और इसे भी एक रैकेट के माध्यम से खेला जाता है. लेकिन इसे बॉल नहीं बल्कि एक सटल कॉक से खेला जाता है. इस खेल की भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं जोकि इस प्रकार है –

कप एवं ट्रॉफीस (Badminton Cup and Trophies):-

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर अगरवाल कप, अमृत दीवान कप, चड्डा कप (महिलाओं के लिए), दीवान कप, लेडी रतन टाटा ट्रॉफी (महिलाओं के लिए), महाराजा रंजित सिंह गोल्ड कप, नारंग कप, इब्राहिम रहिमातिल्लाह चैलेंजर कप आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशियन ओपन, थॉमस कप, यूबर कप (महिलाओं के लिए), योनेक्स कप आदि

 

  • बास्केट बॉल (Basket Ball) :- यह खेल एक हैंडबॉल खेल है, जिसे 5 – 5 खिलाड़ियों की 2 टीमों में खेला जाता है. इस खेल में कुछ ऊंचाई पर बास्केट बनी होती है जोकि नीचे से खुली हुई होती है. खिलाड़ियों को बॉल को उस बास्केट में डालकर स्कोर करना होता है. इस खेल को भी कई सारी ट्रोफी’स एवं कप के लिए खेला जाता है –

कप एवं ट्रॉफीस ( Cup and Trophies) :-

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर बंगलोर कप, लेरी ओ’ब्रायन चैंपियनशिप ट्रॉफी आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विलियम्स जोंस कप आदि

 

  • पोलो (Polo):- यह खेल बहुत साल पुराना खेल हैं. इस खेल में 4 – 4 खिलाड़ियों की 2 टीमें होती हैं. जिसके बीच यह खेल खेला जाता है. इस खेल में घुड़सवारी करते हुए एक डंडे या छड़ी की मदद से जिसका निचला हिस्सा ‘T’ के आकार का होता है खेला जाता है. इसमें एक लकड़ी की बॉल होती है जिसे इस डंडे की मदद से किक किया जाता है. यह खेल प्राचीन समय में भारत में भी खेला जाता था. इस खेल की कुछ ट्रोफी’स एवं कप इस प्रकार हैं –

कप एवं ट्रॉफीस ( Cup and Trophies) :-  

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर एज्रा कप, महाराज प्रिथी सिंह बरिया कप, राधा मोहन कप, अज़र कप, आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेस्टचेस्टर कप आदि

 

  • गोल्फ (Golf):- गोल्फ खेल में एक स्टिक होती है जोकि नीचे से मुड़ी हुई होती है. उसकी मदद से एक बॉल को होल के अंदर डालना होता है जोकि कुछ दूरी पर होता है. हालाँकि यह खेल ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं लेकिन फिर भी इस खेल को कुछ ट्रोफी’स और कप के लिए खेला जाता है.

कप एवं ट्रॉफीस (Golf Cup and Trophies) :

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर प्रिंस ऑफ़ वेल्स कप, रीडर कप आदि
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑगस्टा मास्टर्स, ब्रिटिश ओपन, कनाडा कप, आइजनहावर कप, वॉकर कप, लाइनर ओपन, यूएस मास्टर्स कप आदि

 

  • रगबी :- रगबी भी एक बहुत ही अच्छा एवं महत्वपूर्ण खेल में से एक हैं. इस खेल में 2 टीमें होती हैं एवं प्रत्येक टीम में 15 – 15 खिलाड़ी होते हैं. इसमें एक बॉल होती है जिसके दोनों ओर से नोक निकली होती है. खिलाड़ी को उसे लेकर फिनिश लाइन तक पहुँचना होता है. इस खेल में कुछ विशेष ट्रॉफी एवं कप के लिए यह खेल आयोजित होता है जोकि निम्न हैं –

कप एवं ट्रॉफीस :

क्र. म. श्रेणी कप एवं ट्रॉफी’स
1. राष्ट्रीय स्तर पर     –
2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्लेडिसलोए कप, वेब्ब एलिस कप, कलकत्ता कप आदि

 

अन्य खेल एवं उनकी ट्रॉफी’स (Other Sports and Trophies)

यहाँ हम कुछ अन्य खेलों एवं उसमें दी जाने वाली ट्रॉफी’स की सूची के बारे में भी आपको जानकारी दे रहे हैं जोकि दुनिया भर में खेले जाते हैं. इसके लिए नीचे दी गई तालिका को देखें –

क्र. म. खेल कप एवं ट्रॉफी
1. याच रेसिंग अमेरिका कप (यूएस)
2. मोटरस्पोर्ट बोर्ग – वार्नर ट्रॉफी (इंडियनापोलिस अमेरिका)
3. वेट लिफ्टिंग बर्डवैन ट्रॉफी (भारत), वर्ल्ड कप
4. बेसबॉल कमिश्नर’स ट्रॉफी (अमेरिका)
5. हॉर्स रेसिंग डार्बी (अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर), ग्रैंड नेशनल
6. लैक्रोस मान कप (अमेरिका)
7. रोइंग वेलिंगटन ट्रॉफी (भारत)
8. सुपर बॉल विंस लोम्बार्डी ट्रॉफी (अमेरिका)
9. एयर रेस किंग्स कप रेस, जवाहरलाल चैलेंज (राष्ट्रीय स्तर पर)
10. बोट रेसिंग (केरल) नेहरु ट्रॉफी बोट रेस (राष्ट्रीय स्तर पर)
11. ब्रिज होलकर ट्रॉफी
12. एथलेटिक्स चारमिनार ट्रॉफी, मौलाना आजाद ट्रॉफी (इंटर – यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स)

इस तरह से ये सभी खेल दुनिया भर में खेले जाते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही खेल हैं जोकि बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. और इन सभी खेलों में दुनियाभर में बहुत से चैंपियंस भी हैं, वे भी बहुत प्रसिद्ध हैं.

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top