राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व ( Rashtra Raksha Samarpan Parv)

राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व क्या है, कौन कौनसी योजनाओं का आगाज होगा ( What is Rashtra Raksha Samarpan Parv, New schemes under it)

भारत के रक्षा मंत्री द्वारा 17 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का उद्घाटन किया गया है। राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो कि आजादी के अमृत महोत्सव का अंग है। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 19 नवंबर को इसी कार्यक्रम के अंतर्गत होनेवाले एक भव्य कार्यक्रम में डिफेंस मिनिस्ट्री से संबंधित कई पहलों का भी विमोचन किया जाएगा। 19 नवंबर का दिन इस दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण दिवस के तौर पर देखा जा रहा है। तो आइए, आर्टिकल को पूरा पढ़िए और जानिए राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को। साथ ही 19 नवंबर के दिन के महत्व पर भी यहां चर्चा की जाएगी।

rashtriya parv in hindi

क्या है राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व (What is Rastra Raksha Samarpan Parv)

रक्षा मंत्री द्वारा झांसी में 17 नवंबर को राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व की शुरुआत की गई है। राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत रक्षा संबंधी कई नई योजनाओं का पदार्पण होगा। इसके अंतर्गत सैनिक स्कूल्स, एनसीसी बॉर्डर, एनसीसी कैडेटों के लिए नेशनल सिमुलेशन प्रशिक्षण प्रोग्राम आदि की शुरुआत की जाएगी। राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व तीन दिवसीय कार्यक्रम है जिसको फलीभूत करने के लिए झांसी की पवित्र धरती को चुना गया है और खास बात है झांसी की रानी, वीरांगना लक्ष्मी बाई की जन्मतिथि के दिन इस कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।

राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के अंतर्गत कौन कौनसी योजनाओं का आगाज होगा ( Schemes under Rashtra Raksha Samarpan Parv)

  • नेशनल वार मेमोरियल से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया जाएगा।
  • एनसीसी बॉर्डर और कोस्टल स्कीम से संबंधित घोषणा
  • नेशनल वॉर मेमोरियल से संबंधित एक डिजिटल कियोस्क को भी लॉन्च किया जाएगा जिसके माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
  • सौ नए सैनिक स्कूल्स की स्थापना की जाएगी।
  • सुरक्षा बलो को आत्मनिर्भर भारत में बनाए गए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, ड्रोन्स या मानवरहित यान आदि सौंपे जाएंगे।
  • एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन की स्थापना की घोषणा की जाएगी।
  • नेशनल प्रोग्राम फॉर सिमुलेशन ट्रेनिंग भी एनसीसी कैडेट्स के लिए शुरू की जाएगी।
  • भारत डिनसमिक्स लिमिटेड की आधारशिला भी यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में रखी जाएगी, जिसकी लागत करीबन चार सौ करोड़ रुपए की होगी।

क्यों विशेष है 19 नवंबर का दिन? (Why is 19th November important)

19 नवंबर,2021 रानी लक्ष्मी बाई का 193 वां जन्मदिवस है।  स्वंत्रता संग्राम में वीरांगना लक्ष्मी बाई को उनके उत्कृष्ट बलिदान और अनवरत समर्पण के लिए देश का हर नागरिक याद करता है। इस दिन रक्षा मंत्रालय से संबंधित नई योजनाओं का अनावरण कर देशवासियों की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

19 नवंबर का झांसी संबंधित कार्यक्रम (Schedule for 19th November)

  • सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री का झांसी कैंट में आगमन।
  • 12 20 बजे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व प्रधानमंत्री द्वारा पर्व आरंभ होगा।
  • 12 30 बजे हाथी ग्राउंड पर आर्मी संबंधित शास्त्रों का प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम।

अन्य पढ़ें

  1. भारत में S-400
  2. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे क्या है
  3. क्या भीख में मिली आजादी
  4. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top