भारत में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, क्या है, क्यों जरुरी है (S-400 Air Defence System India in Hindi) (Kya hai, Why it is important)
आजकल फिर से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले कुछ समय से भी S-400 लगातार चर्चा में बना हुआ है। S-400 डिफेंस सिस्टम की डील देश की सबसे बड़ी डिफेंस डील्स में से एक है। पिछले वर्ष भी चीन से हुए तनाव के वक्त सुरक्षा कवच S-400 से संबंधित खबरों में तेजी आई थी। आपको बता दें कि भारत को इस डिफेंस सिस्टम के लिए करीबन पांच अरब डॉलर की बड़ी रकम अदा करनी होगी। हाल ही में खबर आई है कि रूस ने भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू कर दी है।तो आइए, इस आर्टिकल में विस्तार से जानें कि डिफेंस सिस्टम S-400 भारत के लिए कितना ज़रूरी है और लंबे दौर में किस तरह ये भारत की सुरक्षा संबंधी स्थिति को मजबूत करेगा।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defence System)
कब हुई डील | सन 2016 में भारत और रूस के बीच |
कौन दे रहा भारत को | रूस |
कितने रुपए खर्च होंगे खरीदने में | करीबन पांच अरब डॉलर की बड़ी रकम |
सिस्टम | ऑटोमैटिक |
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का निर्माण कहां हुआ | पीटर्सबर्ग,रूस |
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की विशेषताएं (S-400 Air Defence System India Features)
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रडार रेंज छह सौ किलोमीटर की है।
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की एल्टीट्यूड तीस किलोमीटर की है।
- S-400 की टारगेट स्पीड 4800 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम चार मिसाइलों के साथ ऑपरेट करेगा।
- इसकी डेप्लॉयमेंट यानी तैनाती में करीबन पांच मिनट का समय लगेगा।
- इसकी खूबी ये है कि ये हवाई मार्ग में आ रहे सौ टारगेट्स को ट्रैक करने की क्षमता रखता है।
- बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज, ड्रोन आदि को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम आसानी से टारगेट कर सकता है। इसकी ट्रैकिंग कैपेसिटी छह सौ किलोमीटर तक की है।
- इसका प्रोडक्शन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में किया जाएगा।
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को रूस का सबसे विकसित एयर डिफेंस सिस्टम माना गया है।
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की फायरिंग रेट S-300 एयर डिफेंस सिस्टम से दोगुनी है।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भारत के लिए कितना जरूरी है (Why the S-400 Air Defence System India is important)
सन 2016 में भारत और रूस के बीच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ले कर ये बड़ा समझौता हुआ था। भारत रूस से पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीद रहा है जिसमे चालीस हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम्स में से एक है। अपनी शानदार ट्रैकिंग कैपेसिटी एंड टारगेट के लिए जाने जानेवाला ये एयर डिफेंस सिस्टम भारत के सुरक्षा तंत्र में चार चांद लगाएगा।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक मोबाइल सिस्टम है जिसे हमारे जवान बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकेंगे। पलक झपकते ही हवा में दुश्मन की मिसाइल को निपटाने की खूबी रखने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के भारत आने से, भारत के लिए चुनौती उत्पन्न करने वाले पड़ोसी देशों में भी बेचैनी बढ़ सकती है। भारत का सशक्त सुरक्षा तंत्र उनके लिए शायद एक चिंता का विषय बन जाए।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –