जब कभी भी दुनिया के सबसे आलिशान और खूबसूरत घरों की बात आती है तो उसमें सबसे पहला नाम आता है बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का। जिसका नाम है एंटीलिया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस घर को आप मिनी आईलैंड कहेंगे तो वो गलत नहीं होगा। अपने बेहतरीन डिजाइन और सुबसूरती के कारण ही उनका घर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आइए इसके जानते हैं इसके उन 11 फैक्ट के बारे में।
2006 में बनना शुरू हुआ 2010 में हुआ खत्म
आपको ये बात पता है कि, मुकेश अंबानी का घर बनने में लगभग 4 साल का समय लगा था। साल 2006 में इसका निर्माण होना शुरू हुआ था। जो 2010 में जाकर खत्म हुआ। इसे दुनिया के बेस्ट इंटिरियर डिजाइनर ने तैयार किया है। इसको बनाने के लिए अंबानी ने पर्किन्स और विल और हिर्श बेडनर एसोसिएट्स जैसी इंटरनेशनल कंपनियों को इसको बनाने का काम सौंपा था।
लग्जरी की सारी सुविधाओं से है लेस
एंटीलिया में वे सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद है जो मुंबई शहर में मिलती है। इसके अलावा कई और ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जो भारत के किसी कौने में मौजूद नहीं है। एंटीलिया में एक अलग से मूवी थिएटर हैं जहां कम से कम 50 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके अलावा स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम, डांस स्टूडियों आदि मौजूद है।
एंटीलिया में है पर्सनल आइस्क्रीम पार्लर
इस घर के अंदर एक पर्सनल आइस्क्रीम पार्लर भी मौजूद है। बता दें कि, एंटीलिया में जो आइस्क्रीम पार्लर तैयार किया गया है उसमें देश-विदेश की प्रसिद्ध आइस्क्रीम मौजूद है।
एंटीलिया की कार पार्किंग है सबसे बड़ी
मुकेश अंबानी के पास सबसे महंगी गाड़ियां मौजूद हैं। जिसके लिए उनके घर में अलग से पार्किंग एरिया भी बनाया गया है। जिसको 6 फ्लोर पर तैयार किया गया है। वहीं 7वें फ्लोर पर उन गाड़ियों की मरम्मत के लिए गैराज भी बना हुआ है। क्योंकि अगर उनकी फैमिली की कोई भी गाड़ी खराब हो जाए तो वो उनके पर्सनल गैराज में जाकर समय पर ठीक हो जाए। इस पार्किंग में एक साथ 168 कारें खड़ी हो जाती है।
एंटीलिया में है लाउंच की सुविधा मौजूद
एंटीलिया में काफी बड़ा लाउंच बनाया गया है। जहां अलग-अलग पार्टी होस्ट की जाती है। इसी के साथ वहां एक बॉल रूम भी है। जिसको आप डांस एरिया भी कह सकते हैं। इसके अलावा 600 सर्वेंटस हैं जिनके बीच दिन और रात का काम बटा हुआ है।
एंटीलिया में एलीवेटर्स की सुविधा भी दी गई है
अंबानी के घर पर 9 हाई स्पीड एलीवेटर्स मौजूद है। जो डिफ्रेंट फ्लोर पर ले जाते हैं। यह काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए हैं।
एंटीलिया में दिखाई देगी गार्डन की खूबसूरती
एंटीलिया में बहुत बड़ा गार्डन मौजूद है जो काफी सुंदर है। इसी गार्डन में अंबानी फैमिली सबसे ज्यादा समय बिताती है। इसमें कई तरह के फूल-पौधे मौजूद हैं।
एंटीलिया में मौजूद है द्वीप
मुकेश अंबानी के घर में जो द्वीप है उसके नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर में मौजूद एक द्वीप है जिसका नाम प्रेत द्वीप है। वहीं से प्रेरित होकर इसे तैयार कराया गया है।
अंबानी हाउस है सबसे एक्सपेंसिव प्रापर्टी
साउथ मुंबई में मौजूद ये घर सबसे महंगी प्रापर्टी में से एक है। प्रत्येक वर्ग फुट इसकी कीमत है 80000 से अधिक। ये घर 4,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जिसकी कीमत 15,000 करोड़ रूपये है। जिसके कारण ये सबसे महंगी प्रापर्टी मांनी जाती है।
एंटीलिया में हैलीपैड भी तैयार कराया गया है
एंटीलिया में छत पर 3 हैलीपैड की सुविधा मौजूद है। आपको बता दें कि, ये एक ऐसा बंगला है जहां हैलीपैड तैयार कराया गया है।
एंटीलिया में अलग से बनवाया गया बर्फ का कमरा
इस घर में एक बर्फ का कमरा भी आपको देखने को मिलेगा। जिसके कारण ही ये अंबानी हाउस सबसे अलग और यूनिक दिखाई देता है।