हर तरफ दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में आईएएस अफसर टीना डाबी ने भी दीवाली की तैयारियां करनी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने जिले के लोगों को सुविधाएं देने के लिए अलग- अलग तरह की चीजें सोची हैं। जैसे दिवाली के दिन वहां के लोगों को बेसिक चीजों की दिक्कत ना हो। पेयजल और बिजली विभाग के अधिकारियों को उन्होंने आदेश दिया है कि, आप इसकी आपूर्ति बनाए रखे ताकि आजमन को समय पर पानी और बिजली मिल सके।
आईएएस टीना डाबी ने शुरू कर दीं दिवाली की तैयारियां
स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी आदेश दिए हैं कि, अस्पतालों में सुविधाएं चालू रखी जाए। यहां तक कहा है कि दवाईयों की उपलब्धता भी विस्तार रूप से होती रहे। टीना डाबी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जो लोग वंचित रह गए हैं। उनके रजिस्ट्रेशन का काम भी करवाना शुरू कर दिया है।
इसी साल की थी शादी
आपको बता दें कि, राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर टीना डाबी ने इसी साल अप्रैल के महीने में आईएएस अफसर प्रदीप गंवाडे से शादी रचाई थी। प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
टीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही है। इंस्टाग्राम पर उनके 16 लाख और ट्विटर पर 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनकी एक पोस्ट लाखों लोग लाइक करते हैं।