डोंगल क्या है, कीमत, कैसे काम करता है (What is Dongle, How it Works in Hindi)

डोंगल क्या है, कीमत, प्रकार, वाईफाई डोंगल, इंटरनेट डोंगल, लाभ, दुष्प्रभाव, कैसे काम करता है (What is Dongle in Hindi) (Meaning, How it Works, Connection, Internet, Used for, Computer, Benefit, Impact)

अगर आप पिछले 10-12 सालों से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने डोंगल का नाम अवश्य सुना होगा, जो कि एक प्रकार का मिनी यूएसबी ड्राइव होता है, जो अलग-अलग रंगों में आता है। डोंगल का इस्तेमाल मुख्य तौर पर डिवाइस में इंटरनेट चलाने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा सरलता से लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं। आज के समय में भी बाजार में डोंगल मिलता है परंतु इसका इस्तेमाल अब कम किया जाने लगा है, क्योंकि इसकी जगह अब वाईफाई ने ले ली है। फिलहाल इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि “डोंगल क्या है” और “डोंगल का इतिहास क्या है।”

what is dongle in hindi

Table of Contents

डोंगल क्या है (What is Dongle)

डोंगल को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सॉफ्टवेयर के द्वारा चलाया जाता है। यह एक प्रकार का यूएसबी ड्राइव ही होता है। आप डोंगल में सिम इंसर्ट कर सकते हैं और इसे कंप्यूटर में अटैच करके अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं। इसके अलावा जो वाईफाई वाले डोंगल होते हैं उसमें आप वाईफाई की सहायता से अपने कंप्यूटर में आसानी से इंटरनेट को चला सकते हैं। मार्केट में कुछ ऐसे डोंगल आते हैं जिसमें आपको सिम डालने का मौका मिलता है और कुछ डोंगल ऐसे हैं जिसमें सिम नहीं डालनी पड़ती है। जिन डोंगल के अंदर सिम कार्ड इंसर्ट किया जाता है उन्हें इंटरनेट डोंगल कहते हैं और जिनमें सिम कार्ड की जगह पर वाईफाई पहले से ही इनबिल्ट होता है उन्हें वाईफाई डोंगल कहा जाता है। डोंगल की साइज ज्यादा बड़ी नहीं होती है। यह पोर्टेबल होते हैं। इसीलिए इन्हें आसानी से कहीं पर भी जेब में भरकर ले करके जाया जा सकता है और जब चाहे तब किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में इसे इंसर्ट करना होता है और फिर सॉफ्टवेयर के द्वारा इसे चलाना होता है। इसके बाद आप इंटरनेट का आनंद उठा सकेंगे।

डोंगल का इतिहास (Dongle History)

पहली बार साल 1970 के दशक में डोंगल को बनाने पर विचार किया गया। इसे इसलिए बनाया गया था ताकि कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को सुरक्षा दी जा सके। इसके पश्चात साल 1978 में डोंगल का आविष्कार हुआ। इसका नाम करण तीन व्यक्तियों ने किया जिनके नाम ग्राहम हेग्गी, पीट डाउसन, माइक लेक थे।

डोंगल कैसे काम करता है (How it Works)

डोंगल का इस्तेमाल करना सरल है और इसके काम करने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है। बस आपको डोंगल को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना होता है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करनी होती है। इसके पश्चात डोंगल के द्वारा आपके डिवाइस में इंटरनेट नेटवर्क दिया जाता है। उसी इंटरनेट नेटवर्क पर क्लिक करके जब आप कनेक्ट वाली बटन दबाते हैं तो डोंगल का इंटरनेट आपके कंप्यूटर में चलने लगता है अर्थात आप डोंगल की सहायता से अपने डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर देते हैं।

डोंगल के प्रकार (Dongle Types)

अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग डोंगल होते हैं जिसे आप आसानी से मार्केट से या फिर इंटरनेट से खरीद सकते हैं। नीचे डोंगल के प्रमुख प्रकार की जानकारी दी गई है।

इंटरनेट डोंगल (Internet Dongle)

इंटरनेट डोंगल मार्केट में अधिकतर काले या फिर नीले रंग में प्राप्त होते है। इसके अलावा यह दूसरे कलर में भी मिलता है। इंटरनेट डोंगल में आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को डाल सकते हो और आसानी से इसे अपने कंप्यूटर में लगाकर के कंप्यूटर पर इंटरनेट चला सकते हैं। हालांकि एक बात यह भी है कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही डोंगल का इस्तेमाल कम किया जाने लगा है क्योंकि आजकल मार्केट में जो डोंगल आ रहे हैं वह सभी वाईफाई वाले डोंगल हैं।

वाईफाई डोंगल (WiFi Dongle)

जो वाईफाई डोंगल होते हैं, यह वाईफाई के द्वारा चलते हैं। इसे आप को चार्ज करने की आवश्यकता होती है, उसके पश्चात आप इसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वाईफाई डोंगल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर अथवा लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप के यूएसबी पोर्ट में वाईफाई डोंगल लगाना होता है। उसके बाद आपको वाईफाई डोंगल को ऑन करना होता है। इसके बाद आपको वाईफाई डोंगल के इंटरनेट से अपने डिवाइस को कनेक्ट कर देना होता है। बस इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने डिवाइस में इंटरनेट चला सकते हैं।

डोंगल को लैपटॉप पर कैसे यूज़ करें (How to Use Dongle on Laptop)

डोंगल को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। अगर आप इसे अपने लैपटॉप पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे आपको इस बात की जानकारी दी गई है कि डोंगल को लैपटॉप पर कैसे इस्तेमाल करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप को पावर ऑन कर लेना है। इसके पश्चात आपको अपने लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में डोंगल लगा देना है।
  • अब आपको अपने डिवाइस पर सॉफ्टवेयर रन करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर यह ऑप्शन नहीं आता है तो आपको कंप्यूटर वाले ऑप्शन में जाकर के डोंगल के आइकन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को रन करना है। और अगर स्क्रीन पर सॉफ्टवेयर रन करने का ऑप्शन आता है तो रन वाली बटन पर क्लिक करें।
  • जब सॉफ्टवेयर पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाए तो उसके पश्चात आपके डिवाइस की स्क्रीन पर सॉफ्टवेयर का आइकन आ जाएगा।
  • अब आपको सॉफ्टवेयर को ओपन करके कनेक्ट वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर जब डिवाइस की स्क्रीन पर कनेक्टेड लिखा हुआ आ जाए तो समझ लीजिए कि अब आप इंटरनेट चला सकते हैं।

वाईफाई डोंगल का यूज़ कैसे करें (How to Use WiFi Dongle)

वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है। इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

  • सबसे पहले आपको अपने वाईफाई डोंगल को पावर ऑन कर लेना है।
  • वाईफाई डोंगल पावर ऑन होने के पश्चात आपको अपने लैपटॉप में वाई फाई वाले ऑप्शन पर चले जाना है, वहां पर आपको डोंगल का वाई-फाई नेटवर्क दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके कनेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर अब आपसे पासवर्ड मांगा जाता है तो आपको पासवर्ड डालना है और ओके बटन पर क्लिक करना है।
  • इतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेंगे तो आपका वाईफाई डोंगल लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद आप इंटरनेट चला सकते हैं।

कंप्यूटर को वाईफाई सुविधा से लैस कैसे करें (How to Equip Computer with WiFi Facility)

वर्तमान के समय में जो लैपटॉप आ रहे हैं उसमें पहले से ही वाई-फाई की सुविधा आ रही है परंतु जब बात कंप्यूटर में भी वाईफाई डोंगल का मजा लेने की आती है। तो इसके लिए आपको एक छोटा सा वाईफाई यूएसबी ड्राइव खरीदने की आवश्यकता होती है जो आसानी से आपको कंप्यूटर की दुकान पर मिल जाता है अथवा आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वाईफाई यूएसबी ड्राइवर को खरीदने के पश्चात आपको उसे कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में डालना होता है। ऐसा करने पर आपका कंप्यूटर वाईफाई डिवाइस में कन्वर्ट हो जाएगा और उसके बाद आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे और किसी भी प्रकार की जानकारी इंटरनेट से निकाल सकेंगे।

मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के लाभ (Mobile Broadband Dongle Benefit)

मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के एडवांटेज अथवा मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के लाभ निम्नानुसार है।

  • डोंगल का आकार छोटा होता है और इसी की वजह से इसे पोर्टेबल डिवाइस कहा जाता है। इसे किसी भी स्थान पर आसानी से लेकर के आया और जाया जा सकता है।
  • डोंगल का आकार छोटा होता है।यइसलिए इसे इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • डोंगल सरलता के साथ किसी भी कंप्यूटर की दुकान से या फिर मोबाइल की दुकान से मिल जाता है साथ ही इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस प्रकार यह आसानी से उपलब्ध है।
  • डोंगल ज्यादा महंगा भी नहीं आता है। यह आसानी से ₹520 से लेकर ₹670 के बीच में आ जाता है।
  • डोंगल का इस्तेमाल करना सरल है। सिर्फ तीन से चार क्लिक में ही डोंगल काम करना चालू कर देता है।
  • डोंगल डिवाइस विभिन्न प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर के साथ कंफर्टेबल होता है। इसीलिए यूजर किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के साथ इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल बहुत ही सुरक्षित होता है क्योंकि यह गैजेट डायरेक्टली आपके कंप्यूटर के साथ जुड़ा हुआ होता है।

मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के दुष्प्रभाव (Mobile Broadband Dongle Impact)

मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के डिसएडवांटेज अथवा मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल के नुकसान निम्नानुसार है।

  • सामान्य तौर पर इसकी स्पीड अच्छी ही होती है परंतु जैसा कि डोंगल के ऊपर लिखा हुआ होता है कि इसकी अधिक से अधिक स्पीड 3.2 एमबीपीएस होती है। इसलिए यह उस अधिक लिमिट को पार नहीं कर सकता।
  • आकार में छोटा होने की वजह से इसे आसानी से किसी भी स्थान पर ले कर के जा सकते हैं परंतु कभी-कभी यह छोटा होने की वजह से खो जाता है और जल्दी से ढूंढने पर मिलता ही नहीं है।

भारत के सर्वश्रेष्ठ डोंगल (Top Dongle in India)

  • TP-Link TL-WN821N Wireless N USB Adapter
  • Shadow Securitronics Airtel USB Wifi Dongle
  • JioFi JDR740 Wireless 4G WiFi Dongle
  • TP-Link TL-MR3020 Mini Pocket 3G/4G Wireless Dongle
  • D-Link DWR-730 HSPA WiFi Dongle
  • Tenda 4G680V2.0 3G/4G WiFi Hotspot Dongle

डोंगल को डोंगल क्यों कहते हैं (Why Dongle is Called Dongle)

डोंगल शब्द कहां से आया, इसके बारे में किसी को भी नहीं पता है। फेमस इंग्लिश डिक्शनरी के पब्लिशर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के अंतर्गत डोंगल अनिश्चित मूल का शब्द है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : डोंगल को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans : डोंगल

Q : डोंगल कितने रुपए का आता है?

Ans : 500 से 650 रूपये तक

Q : जिओ का डोंगल कितने का आता है?

Ans : 700 से 800 रूपये तक

Q : कंप्यूटर में डोंगल कहां लगाते हैं?

Ans : यूएसबी पोर्ट में

Q : डोंगल को कनेक्ट कैसे करें?

Ans : लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे इन्सर्ट करके कनेक्ट कर सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top