Jio AirFiber क्या है, Price, Plans, कैसे काम करता है, कब से मिलेगा, New Connection की जानकारी, Launch Date, रिचार्ज, Cost
कुछ महीने पहले ही रिलायंस इंडस्ट्री की हुई बैठक में देश में जियो 5G सर्विस को लांच करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही साथ कंपनी के द्वारा एक डिवाइस को भी लांच करने की घोषणा की गई जिसका नाम जियो एयरफाइबर डिवाइस है। यह डिवाइस लोगों को अपने घर में ही अल्ट्रा फास्ट स्पीड 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा जिसके द्वारा तेज गति के साथ लोगों को इंटरनेट की स्पीड हासिल होगी और वह अपने सभी कामों को और भी तीव्र गति के साथ पूरा कर सकेंगे। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “जियो एयरफाइबर क्या है” और “जियो एयरफाइबर काम कैसे करता है।”
जियो एयरफाइबर क्या है (What is Jio AirFiber)
रिलायंस जियो के द्वारा लांच किया गया जियो एयरफाइबर बिल्कुल ही नया प्रोडक्ट है। जियो एयरफाइबर को रिलायंस कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जियो एयरफाइबर एक डिवाइस होने के साथ ही साथ होम गेटवे भी है जो यूजर को सुपर हाई स्पीड के साथ ही साथ वायरलेस इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लायक बनाता है। जियो एयरफाइबर को इस्तेमाल करना भी बहुत ही सरल है। आपको बस इसे ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन खरीदना होता है और उसके बाद इसका इस्तेमाल करना प्रारंभ कर देना होता है। जब आप जियो एयरफाइबर को स्टार्ट कर देते हैं तो उसके पश्चात यह ऑटोमेटिक आपका पर्सनल हॉटस्पॉट बन जाता है जिसके द्वारा आप को बहुत ही बेहतरीन और सुपरफास्ट 5जी इंटरनेट स्पीड हासिल होती है। कहने का मतलब यह है कि कोई भी सामान्य इंसान आसानी से जियो एयरफाइबर को ऑपरेट कर सकता है। इसके लिए उसे टेक्निकल जानकारी हो, इसकी आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। जियो एयरफाइबर की एक क्वालिटी यह भी है कि इसे आपके घर के अंदर मौजूद फाइबर की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे किसी भी जगह पर सरलता के साथ उपयोग में ले सकते हैं। हालांकि यह ऐसी जगह पर ही काम करेगा जहां पर जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा। जियो एयरफाइबर का सबसे ज्यादा फायदा भारत के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को प्राप्त होगा।
जियो एयरफाइबर नाम कैसे रखा गया (How Jio AirFiber was Named)
इस बात से आप भली-भांति परिचित है कि फाइबर कनेक्शन में फाइबर का यूज़ इंटरनेट को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए होता है परंतु जब बात जियो एयरफाइबर की आती है। तो इसमें किसी भी प्रकार के फाइबर केबल का इस्तेमाल नहीं होता है और यही वजह है कि जियो कंपनी ने अपने द्वारा लांच किए गए इस डिवाइस का नाम जियो एयरफाइबर रखा हुआ है। आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि जियो एयरफाइबर की घोषणा रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी के द्वारा की गई है। आकाश अंबानी ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस कंपनी के द्वारा जियो अपने यूजर को हवा में गीगाबाइट इंटरनेट की स्पीड देगा।
जियो एयरफाइबर के बारे में जानकारी (Jio AirFiber Detail in Hindi)
ऊपर आपने इस बात की जानकारी प्राप्त की कि जियो एयरफाइबर क्या है और जियो एयरफाइबर का नाम जियो एयरफाइबर क्यों रखा गया। अब हम नीचे आपको जियो एयरफाइबर से संबंधित अन्य कई जानकारी भी दे रहे हैं। Jio AirFiber एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है जानकारी के लिए बता दे कि जियो एयरफाइबर 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है। जियो एयरफाइबर डिवाइस तेज गति फाइबर जैसी कनेक्टिविटी पहुंच देने के लिए प्लग एंड प्ले सेटिंग पर वर्क करेगा।
जियो एयरफाइबर का उपयोग (Jio AirFiber Use)
- रिलायंस एजीएम के दरमियान इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि जियो एयरफाइबर किस प्रकार से बेहतरीन रेजोल्यूशन में एक स्पोर्टिंग इवेंट के कई कैमरा एंगल को एक ही साथ स्ट्रीम करने में पूरी तरह से सक्षम है।
- आपको हम यह भी बता दें कि जियो एयरफाइबर के कस्टमर मल्टीप्लेयर क्लाउड गेमिंग में भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ भी पार्टी देख सकते हैं, ऐसा इसलिए पॉसिबल है क्योंकि 5G पर जियो एयरफाइबर की लेंटसी कम है।
- इस प्रकार से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि भारत की एग्रीकल्चर फील्ड के साथ ही साथ एजुकेशन फील्ड, हेल्थ और अलग-अलग उद्योग तथा क्षेत्रों को जियो एयरफाइबर के द्वारा मिलने वाली 5G स्पीड से काफी लाभ प्राप्त होने वाले हैं।
जियो एयरफाइबर की कीमत (Jio AirFiber Price)
वर्तमान के समय तक जियो एयरफाइबर की कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी रिलायंस जियो के द्वारा जारी नहीं की गई है। इसलिए अभी जियो एयरफाइबर की कीमत कितनी हो सकती है, इसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा। हालांकि यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जियो एयरफाइबर की कीमत ₹500 से लेकर के 2000 के बीच में ही होगी और शुरुआती चरण में इसकी बिक्री जियो के आधिकारिक स्टोर से की जाएगी। उसके पश्चात ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी जियो फाइबर की बिक्री प्रारंभ कर दी जाएगी, ताकि ऐसे इलाके जहां पर जियो के स्टोर नहीं है, वहां के लोग भी जियो एयरफाइबर की खरीदारी कर सके और घर बैठे ही जियो एयर फाइबर डिवाइस प्राप्त कर सके।
जियो एयरफाइबर की उपलब्धता (Jio AirFiber Availability)
रिलायंस जियो कंपनी के द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गया है कि जियो एयरफाइबर 5G हॉटस्पॉट सेवा लोगों के लिए कब तक लांच कर दी जाएगी। हालांकि जियो ने इस बात को अवश्य कहा है कि पूरे देश में एक साथ इस सर्विस को लॉन्च नहीं किया जाएगा। बल्कि शुरुआती तौर पर कुछ ही शहरों में इस सर्विस को लांच किया जाएगा जिसके अंतर्गत राजस्थान का नाथद्वारा शहर भी शामिल है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि नाथद्वारा शहर से ही जियो एयर फाइबर 5G की सर्विस प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा जैसे-जैसे 5G इन्फ्राट्रक्चर स्थापित होते जाएंगे वैसे-वैसे जियो एयरफाइबर की सर्विस लोगों को उनके इलाके में मिलना प्रारंभ हो जाएगी। इस प्रकार से संपूर्ण भारत में जियो एयरफाइबर की सर्विस पहुंचने में लगभग 2024 के दिसंबर तक का समय लग सकता है।
जियो एयरफाइबर के ऑप्शन (Jio AirFiber Options)
साल 2020 में भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत एक एयरफाइबर सेवा की स्टार्टिंग की गई थी जिसके अंतर्गत बीएसएनएल बेस स्टेशन से 20 किलोमीटर तक की दूरी में वायरलेस सर्विस प्राप्त होती थी। हालांकि जियो कंपनी के द्वारा ऑल ओवर नेटवर्क परफॉर्मेंस, इन्वेस्टमेंट और बिक्री के बाद की सर्विस के मामले में बढ़त होगी जो कि बीएसएनएल के डाउनसाइड है।
जियो एयरफाइबर और जियो फाइबर में अंतर (Difference b/w Jio Fiber and Jio AirFiber)
- जियो फाइबर से अगर जियो एयरफाइबर की तुलना करें तो, जियो फाइबर ज्यादा स्पीड में इंटरनेट की सुविधा देता है। हालांकि एक बात यह भी है कि आप निश्चित जगह तक ही जियो फाइबर का इस्तेमाल कर सकते हैं, वह जगह भी ऐसी होनी चाहिए जहां पर मॉडम स्थापित हो। परंतु जियो एयरफाइबर की बात करें तो इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे कहीं पर भी ले करके जाया जा सकता है, क्योंकि यह हवा में होता है और एक ही नेटवर्क पर एक बड़े यूजर आधार का सपोर्ट करने की कैपेसिटी भी जियो एयरफाइबर के द्वारा रखी जाती है।
- जियो फाइबर फाइबर टू होम इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस है। आपको जियो फाइबर के अंतर्गत जो स्पीड प्राप्त होती है वह गीगाबाइट पर सेकंड होती है। वहीं दूसरी तरफ जियो एयरफाइबर में आपको गीगाबाइट पर सेकंड की स्पीड ही प्राप्त होती है परंतु इसमें वायरलेस टेक्नोलॉजी शामिल है। कहने का मतलब है कि जियो एयरफाइबर में वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से आपको बेहतरीन क्लाउड गेमिंग तथा इमर्सिव शॉपिंग जैसे अच्छे अनुभव हासिल होते हैं।
- इसके अलावा जियो एयरफाइबर की खास बात यह है कि यह काफी कम समय में ही अधिक से अधिक ऑफिस और घरों को जोड़ने की कैपेसिटी रखता है।
जियो एयरफाइबर कैसे काम करता है (How Jio AirFiber Works)
- जियो एयरफाइबर डिवाइस रेडियो पर आधारित सलूशन पर काम करता है। इसके अंतर्गत जो व्यक्ति जियो एयरफाइबर खरीदेगा उनके घर के बाहर या फिर ऑफिस के बाहर अथवा बिल्डिंग के बाहर एक छोटा सा एंटीना स्थापित किया जाएगा।
- इस एंटीना को अपने सबसे पास में मौजूद जियो टावर से सीसीडी सिग्नल प्राप्त होंगे, जिसकी वजह से एंटीने के द्वारा यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।
- यूज़र ठीक उसी प्रकार से तेज गति वाले इंटरनेट की स्पीड का इस्तेमाल कर सकेगा जिस प्रकार से फिक्स ब्रॉडबैंड की इंटरनेट की स्पीड आती है।
- जियो एयरफाइबर में इतनी अधिक पावर है कि आप इसके साथ अपने घर के सभी इंटरनेट से चलने वाले डिवाइस को जोड़ सकते हैं। और सभी में एक साथ अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो भी आपको इंटरनेट की धीमी स्पीड का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि सभी डिवाइस में फास्ट इंटरनेट चलेगा जिससे आपके काम तेज गति के साथ कंप्लीट होंगे।
जियो एयरफाइबर भारत में कब आएगा (When will Jio AirFiber come)
अपने 45वें एनुएल फंक्शन पर जियो कंपनी के द्वारा जियो एयरफाइबर की घोषणा की गई साथ ही जियो एयरफाइबर का लाइव टेस्ट भी एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। हालांकि जियो कंपनी ने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि भारत देश में जियो एयरफाइबर को कब तक लांच किया जाएगा अथवा भारत देश में जियो एयरफाइबर की सुविधा कब तक लोगों को मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। परंतु ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द अर्थात साल 2022 के अंत होते-होते भारत के कुछ शहरों में जियो एयरफाइबर और 5G कनेक्टिविटी की सर्विस शुरू की जाएगी और धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा।
जियो एयरफाइबर कहां से खरीदें (Where to Buy Jio AirFiber)
फिलहाल जियो एयरफाइबर डिवाइस ना तो ऑफलाइन मौजूद है ना ही ऑनलाइन मौजूद है परंतु कंपनी के द्वारा सबसे पहले इसे ऑफलाइन ही उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके अंतर्गत आप जियो के आधिकारिक स्टोर से जियो एयरफाइबर खरीद सकेंगे और उसके पश्चात विभिन्न शॉपिंग वेबसाइट पर भी यह चीज उपलब्ध होगी जिसके बाद आप शॉपिंग वेबसाइट से भी जियो एयरफाइबर खरीद सकेंगे।
जियो एयरफाइबर से क्या बदलेगा (What will Change with Jio AirFiber)
- जियो एयरफाइबर के द्वारा कस्टमर को अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन ऑफर किया जाएगा जिसके द्वारा क्लाउड गेमिंग, लाइव कंटेंट, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस को तेज गति के इंटरनेट के साथ एक्सेस किया जाना संभव होगा।
- जियो एयरफाइबर की लॉन्चिंग करने के दरमियान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी के द्वारा बताया गया कि जियो एयरफाइबर पारंपरिक ब्रॉडबैंड के तरीकों को बिल्कुल बदल करके रख देगा।
- उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप किसी फुटबॉल के मैच को देख रहे हैं परंतु अभी तक आप सिर्फ एक ही एंगल से फुटबॉल के मैच को देख पाते थे। परंतु जियो एयरफाइबर की लॉन्चिंग हो जाने के पश्चात आप अलग-अलग एंगल के साथ तो फुटबॉल का मैच देख ही सकेंगे साथ ही फुटबॉल का मैच हाई क्वालिटी में भी देख सकेंगे।
- यानि कि आप अलग-अलग वीडियो को एक साथ चला सकेंगे। इसके अलावा लाइव मैच देखने के अलावा आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ लाइव वीडियो चैट भी कर सकेंगे।
- इसके अलावा आपको जियो एयरफाइबर पर अल्ट्रा लो लेटेंसी मिलती है जिसकी वजह से कस्टमर को गेम खेलने का काफी आनंद आता है।
जियो का फाइबर नेटवर्क (Jio AirFiber Network)
मुकेश अंबानी ने कहा है कि तकरीबन 1100000 किलोमीटर से भी अधिक जियो का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क फैला हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में 5 में से 2 नए कस्टमर जियो की फाइबर सर्विस का सिलेक्शन कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि हमारे भारत देश में फिक्स ब्रॉडबैंड तकरीबन 2 करोड़ से भी ज्यादा है और जियो 5G की लॉन्चिंग होने के पश्चात भारत में इसकी संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : एयर फाइबर डिवाइस किसके द्वारा बनाया गया है?
Ans : रिलायंस जियो
Q : जियो एयरफाइबर डिवाइस की घोषणा किसने की?
Ans : रिलायंस के चेयरमैन आकाश अंबानी
Q : जियो एयरफाइबर भारत में कब तक आ सकता है?
Ans : जल्द ही
Q : क्या जियो एयरफाइबर ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है?
Ans : वर्तमान में नहीं
Q : जियो एयरफाइबर से क्या होगा?
Ans : तेज इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी
अन्य पढ़ें –