सचिन पायलट का जीवन परिचय | Sachin Pilot Biography in Hindi [Age, Caste, Wife, Latest News]

सचिन पायलट का जीवन परिचय [जीवनी, सचिन पायलट बीजेपी, आर्मी करियर, जन्म तारीख, जन्म स्थान, ताजा खबर, राजनीतिक करियर, बहन, पत्नी, माता, पिता, नागरिकता,जाति, विवाद, राजनीतिक पार्टी] Sachin Pilot Biography in Hindi [Ashok Gahlot vs Sachin pilot, latest news, CM Sachin pilot, Sachin pilot age, education, father, mother, twitter, wife, army career, political career, sister, children, affairs, date of birth, school, nationality, political party, controversy, Sachin pilot, book property, caste]

सचिन पायलट भारतीय राजनीति का एक अहम चेहरा है। क्योंकि वो संसद सदस्य बनने वाले भारत के सबसे कम उम्र के नागरिक जो हैं। यही सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी सीएम भी हैं। ये सब इनकी मेहनत का नतीजा है कि, वो इस पद के लिए चुने गए। आपको बता दें कि, सचिन पायलट कई बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 2018 मे राजस्थान में टोंक विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे ही कुछ और जानकारी आज हम आपको बताएंगे। जिससे आपको भी सचिन पायलट के जीवन के बारे में कुछ जानकारी हो जाएगी।Sachin Pilot Biography in Hindi

सचिन पायलट का जीवन परिचय [Sachin Pilot Biography in Hindi]

नाम [Name] सचिन पायलट
जन्म [Date of birth] 7 सितंबर 1977
जन्म स्थान [Birth Place] सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
उम्र [Age] 45 साल
जाति [Caste] गुजर
शिक्षा [Education] बीए, एमबीए, मार्कटिंग में डिप्लोमा
स्कूल [School] वायु सेना बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज [College] • सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली, भारत

• आईएमटी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

• पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का व्हार्टन स्कूल,

USA

नागरिकता [Nationality] भारतीय
फेमस राजस्थान के सबसे कम उम्र के डिप्टी सीएम
पोस्ट [Post] राजस्थान डिप्टी सीएम
पेशा [Profession] राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी [Politics party] कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति [Marital Status] विवाहित
संपत्ति [Property] 6.4 करोड़ (2018 के अनुसार)
पिता का नाम [Father name] स्वर्गीय राजेश पायलट
माता का नाम [Mother name] रमा पायलट
बहन [Sister] सारिका पायलट
पत्नी का नाम [Wife name] सारा पायलट
बच्चे [Children] आरन पायलट, विआन पायलट

 

सचिन पायलट का शुरूआती जीवन [Sachin Pilot Early Life]

सचिन पायलट का जन्म 7 सिंतबर 1977 को सहारनुर उत्तर प्रदेश में हुआ। उनके पिता राजेश पायलट भारत के केंद्रीय मंत्री थे और माता रमा पायलट हाउस वाइफ। सचिन पायलट का पैतृक गांव वैदपुरा, नोएडा है।

सचिन पायलट की शिक्षा [Sachin Pilot Education]

सचिन पायलट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वायु सेना बाल भारती स्कूल नई दिल्ली से की। उसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिला लिया। जहां उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर वो अमेरिका चले गए वहां उन्होंने व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। उन्होंने आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। आपको बता दें कि, सचिन पायलट ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन दिल्ली ब्यूरो में काम किया करते थे।

सचिन पायलट की शादी [Sachin Pilot Wife]

सचिन पायलट जब  फिलाडेल्फिया में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। तभी उसी दौरान इनकी मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई। सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। जिसके बाद उन्होंने उनसे 15 जनवरी 2004 को शादी की। अब इनके दो बेटे हैं एक आरान और विआन।

सचिन पायलट का शौक 

सचिन पायलट को किताबे पढ़ना और यात्रा करना काफी पसंद हैं। इसी के साथ वो खाने के भी काफी शौकीन हैं।

सचिन पायलट का अफेयर [Sachin Pilot Affairs]

सचिन पायलट का जीवन में एक ही अफेयर रहा है। सारा अब्दुल्ला से। इन्होंने अफेयर के बाद इनसे शादी भी की। अब ये दोनों काफी खुश रह रहे हैं।

सचिन पायलट का आर्मी करियर [Sachin Pilot Army Career]

सचिन पायलट अपने दादा और पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए 6 सिंतबर 2012 को भारतीय प्रादेशिक सेना में एक अधिकारी के रूप में भर्ती हुए। वो देश के पहले केंद्रीय मंत्री थे जो इस पद के लिए नियुक्त किया गया था।

सचिन पायलट का राजनीतिक करियर [Sachin Pilot Politics Carrer]

  • सचिन पायलट को अपने पिता को देखते हुए राजनीति में आने का काफी शौक था। जिसको उन्होंने सबसे पहले 2004 में पूरा किया।
  • साल 2004 में जब उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा उस समय वो महज 26 साल के थे। लेकिन वो दौसा से सीट जीत गए। जिसके बाद वो एमपी से सांसद बने।
  • साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट ने फिर हिस्सा लिया और बीजेपी की किरण माहेश्वरी को भारी मतो से हराया।
  • साल 2012 में जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो उन्हें कॉर्पोरेट मामलों का मंत्री पद दिया गया।
  • सचिन पायलट दोबारा चुनावी मैदान में उतरे और साल 2014 में अजमेर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा विधायक को भारी मतों से हराया।
  • साल 2014 में उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया।
  • साल 2018 में विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने टोंक सीट जीती थी।
  • 13 जुलाई 2020 को उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार में रहकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

सचिन पायलट की किताब [Sachin Pilot Book]

सचिन पायलट ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक किताब तैयार की। जिसका नाम है इन ‘स्पिरिट फॉरएवर’। इसका लेखन इन्होंने ही किया है।

सचिन पायलट के काम

  • साल 2004 में सचिन पायलट लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए।
  • 26 साल की उम्र में सांसद बने। भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति के रूप में।
  • साल 2009 में चुनाव में बीजेपी की किरण माहेश्वरी को हराया।
  • साल 2004 में गृह मामलों पर लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य चुने गए।
  • साल 2006 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सलाहाकार समिति के सदस्. बने
  • साल 2009 में केंद्रीय संचार और आईटी राज्य मंत्री पद के लिए कार्यरत हुए।
  • साल 2012 में कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य रहे।
  • कई सारे अभियान चलाए जैसे- कुपोषण से लोगों को बचाना और नागरिक गठबंधन की स्थापना करना।

सचिन पायलट की संपत्ति [Sachin Pilot Property]

एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 का जो डाटा निकाला गया है उसमे सचिन पायलट के पास 6.4 करोड़ रूपये संपत्ति का पूरा डाटा दिया गया है।

सचिन पायलट के विवाद [Sachin Pilot Controversy]

सचिन पायलट वैसे तो किसी विवाद में नई आए हैं। लेकिन हाल ही में 13 जुलाई 2020 में अशोक गहलोत को अल्प मत बताते हुए विवादों में घिरे हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद राजस्थान की राजनीति डगमगा गई है। जिसके बाद कयास लगाए गए की सचिन पायलट बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो आज भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं।

FAQ

Q-  कौन है सचिन पायलट?

Ans- सचिन पायलट राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

Q- सचिन पायलट ने कब की राजनीतिक करियर की शुरूआत?

Ans- सचिन पायलट ने साल 2004 में अपने राजनीतिक करियर को शुरू किया था।

Q- सचिन पायलटकी संपत्ति कितनी है?

Ans- एक रिपोर्ट के अनुसार 6.4 करोड़ रूपये है संपत्ति। ये आकड़ा 2018 की रिपोर्ट का है।

Q- सचिन पायलट के पिता कौन थे?

Ans- सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भारत के केंद्रीय मंत्री थे।

Q- सचिन पायलट के पिता की मृत्यृ कब हुई?

Ans- सचिन पायलट के पिता की मृत्यृ साल 2000 में हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top