एलन मस्क का जीवन परिचय ( Elon musk Biography in Hindi)

एलन मस्क जीवन परिचय, नेट वर्थ, शिक्षा, वाइफ, उम्र, जाति, जन्म, परिवार (Elon musk Biography in Hindi, children, net worth, spouse, Girlfriend, education, nationality, Age, Caste, Date of Birth, Family, latest news)

आपने दुनिया के कई अमीर व्यक्तियों के बारे में पढ़ा होगा या सुना होगा। उनमें से एक हैं एलन मस्क जिनका नाम दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्तियों में लिया जाता है। इस नाम को कमाने के लिए एलन मस्क ने काफी मेहनत की है। जिसके परिणामस्वरूप आज वो ट्विटर के सीईओ के पोस्ट पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो और क्या कर रहे हैं उसके बारे में और उनके जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप भी जान सके कि, एलन मस्क कौन है और कहां के रहने वाले हैं।

Elon musk Biography in Hindi

एलन मस्क का जीवन परिचय (Elon musk Biography in Hindi)


नाम
एलन मस्क
जन्म28 जून 1971
जन्म स्थानप्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
स्कूलपता नहीं
कॉलेजपेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से BS और B.A डिग्री
व्यवसायउघमी, निवेशक
राष्ट्रीयताअमेरिका
वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
पिता का नामएरोल मस्क
माता का नाममेय मस्क
बहन का नामतोस्का मस्क
भाई का नामकिम्बल मस्क
बच्चों का नामग्रिफिन, जेवियर, डेमियन, सैक्सन, काई
गर्लफ्रेंज का नामजस्टिन मस्क • कैमरन डियाज़ (2013) • तलुलाह रिले • एम्बर हर्ड (2016-2017) • ग्रिम्स (2018-सितंबर 2021) • नताशा बैसेट (फरवरी 2022-वर्तमान)
संपत्ति184 मिलियन डॉलर

एलन मस्क का शुरूआती जीवन (Early Life of Elon Musk)

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ। एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क और माता का नाम मइ मस्क है। उनके पिता इंजीनियर और पायलट के तौर पर काम करते हैं वहीं उनकी माता डायटिशियन के तौर पर काम करती थी। इसके अलावा उनके घर में उनकी छोटी बहन और भाई है। जिनके साथ उनका पूरा जीवन व्यतीत हुआ।

एलन मस्क की शिक्षा (Education of Elon Musk)

एलन मस्क ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के एक स्कूल से पूरी की उसके बाद उन्होंने 1989 में क्वीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और 1992 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। जहां उन्होंने बीएससी अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की।

एलन मस्क के शौक (Hobbies of Elon Musk)

एलन मस्क को  महंगी चीजों का बहुत शौक है। जिसके कारण उनके पास बड़ी-बड़ी और बेहतरीन गाड़ियां और बाइक है। जिसमें घूमना उन्हें काफी पसंद है।

एलन मस्क का रिलेशनशिप (Relationship of Elon Musk)

एलन मस्क की दो शादियां हो चुकी है। पहली शादी उन्होंने जस्टिन बिल्सोन से की जिसके साथ उनका तलाक हो चुका है। उसके बाद उनकी शादी तालुला रियाल से हुई। लेकिन कुछ समय शादी चलने के बाद ये रिश्ता भी टूट गया। आपको बता दें कि, इन दोनों पत्नियों से उनके 7 बच्चे हैं। इसके अलावा उनकी कई गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। जिनके साथ रिलेशन में रहने की खबर हर जगह छाई हुई थी।

एलन मस्क का करियर (Career of Elon Musk)

एलन मस्क ने अपने करियर की शुरूआत कनाडा में पढ़ाई के दौरान की थी। जिसमें उन्होंने एक कंपनी के साथ काम करना शुरू किया। उसके बाद उन्होंने अपने भाई के साथ जीप 2 नाम की कंपनी बनाई और उसमें पैसा लगाकर काम करना शुरू किया।

एक्सकोम और पेयपाल ( X.com and Paypal)

साल 1999 में उन्होंने एक्सकोम कंपनी को बनाया जो पैसे का लेन देन किया करती थी। इसी के साथ उन्होंने पेयपाल के साथ पार्टनरशिप में रहकर भी काम किया। लेकिन किसी कारण के उन्होंने इस कंपनी के साथ पार्टनरशिप को खत्म कर दिया और इस कंपनी को 165 मिलियन में बेच दिया।

SpaceX का निर्माण एलन मस्क (Elon Musk) ने कैसे किया

एलन मस्क ने इसके बाद एक रॉकेट बनाने वाली कंपनी के साथ काम शुरू किया। हालांकि शुरूआती दिनों में ये काम ज्यादा नहीं चला। लेकिन कुछ समय के बाद इस कंपनी को सफलता हासिल हुई और इन्हें नासा कंपनी के लिए रॉकेट बनाने का काम मिला और आज भी नासा में इनके रॉकेट यूज किए जा रहे हैं। इस कंपनी में रहकर एलन मस्क ने काफी अच्छा पैसा कमाया।

एलन मस्क (Elon Musk) और टेस्ला (Tesla)

रॉकेट की कंपनी में काम करने के बाद वो टेस्ला में शिफ्ट हो गए। वहां पर उन्होंने वहां पर इंवेस्टर के तौर पर कई दिनों तक काम किया। आपको बता गें कि, टेस्ला एक ऐसी कार कंपनी है जहां ऐसी कार बनाई जाती है जिसको चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं है।

सोलर सिटी का निर्माण (Solar City)

टेस्ला में काम करते-करते उन्होंने साल 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में पैसा इन्वेस्ट किया और कंपनी के लिए बहुत पैसा कमाया। आज वही कंपनी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी के रूपमें स्थापित है।

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर (Twitter)

कंपनियों में काम करते-करते एलन मस्क ने इतना पैसा कमाया की उन्होंने ट्विटर खरीद लिया। आपको बता दें कि, उन्होंने इसे 44 मिलियन डॉलर में खरीदा है। पहले ये कहा जा रहा था कि, उन्होंने इसके 9 प्रतिशत शेयर खरीदे हैं लेकिन अब उन्होंने इसे 100 प्रतिशत में बदल दिया है। जिससे अब ट्विटर उनका हो गया है।

एलन मस्क बने सबसे अमीर व्यक्ति (Richest Person of the World)

एलन मस्क का नाम इसी साल की फोर्ब्स मैगजीन में छापा गया। जिसमें उनका नाम दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्तियों में दिया गया। फोर्ब्स के अनुसार उनके पास 184 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

एलन मस्क की संपत्ति (Networth of Elon Musk)

एलन मस्क का नाम सबसे अमीर व्यक्तियों में लिया जाता है। जिसके कारण उनके पास अब 184 बिलियन डॉलर की संपत्ति मौजूद है। इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ी और भी बहुत कुछ है।

FAQ

Q 1- एलन मस्क कौन है?

Ans- एलन मस्क दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति है।

Q 2- एलन मस्क की कितनी पत्नियां है?

Ans- एलन मस्क की दो पत्नियां हैं।

Q 3- एलन मस्क की कितनी संपत्ति है?

Ans- एलन मस्क के पास 184 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Q 4- एलन मस्क ने किस कंपनी को खरीदा?

Ans- एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा।

Q 5- एलन मस्क ने ट्विटर कितने में खरीदा?

Ans- एलन मस्क ने ट्विटर 44 मिलियन डॉलर में खरीदा।

Other Links:

  1. घर बैठे पैसे कैसे कमायें
  2. महज़ एक एपिसोड से ही मोटी कमाई कर लेते हैं अनुपमा के सितारे
  3. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए व्यवसाय (Business Ideas)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top