जानिए कितनी मिलती है, आईएएस टीना डाबी को सैलरी [IAS Tina Dabi Salary]

आईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है [वेतन, पद, बायोग्राफ़ि, पति, उम्र, माता, पिता, बहन] IAS Tina Dabi Salary [salary per month, age, posting, biography, family, sister, husband]

आईएएस टीना डाबी का जन्म साल 1993 में भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था। टीना डाबी ने एक अन्य मुस्लिम आईएएस अतहर आमिर के साथ विवाह किया था। हालांकि अब इन दोनों का तलाक हो चुका है।

अब टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे नाम के एक अन्य आईएएस अधिकारी के साथ शादी की है। टीना डाबी की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम रिया डाबी है। उन्होंने भी आईएएस सिविल सर्विस एग्जाम को पास कर लिया है जिसमें उन्हें 15वीं रैंक प्राप्त हुई थी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “टीना डाबी की सैलरी कितनी है” अथवा “टीना डाबी की तनख्वाह कितनी है।” IAS Tina Dabi Salary

आईएएस टीना डाबी की सैलरी [ IAS Tina Dabi Salary]

वर्तमान के समय में राजस्थान राज्य में टीना डाबी जैसलमेर जिले में पोस्टेड हैं। राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा अपने राज्य में काम करने वाले कलेक्टर को हर महीने ₹1,34,000 से लेकर के ₹1,45,000 की सैलरी दी जाती है। इस प्रकार से टीना डाबी की वर्तमान में सैलरी 1,34,000 से लेकर के 1,45,000 के आसपास में हैं। इसके पहले टीना डाबी के द्वारा वित्त विभाग में काम किया जाता था। वित्त विभाग में इनकी हर महीने की सैलरी ₹56100 थी।

आईएएस टीना डाबी को मिलने वाली आनी सुविधाएं

आईएएस टीना डाबी को अच्छी सैलरी के अलावा अन्य कई सुविधा भी सरकार के द्वारा दी जाती है। टीना डाबी को गवर्नमेंट के द्वारा बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस दिया जाता है। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, सब्सिडाइज बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी दिया जाता है, साथ ही टीना डाबी को सरकार के द्वारा रहने के लिए मुफ्त आवास, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड, खाना बनाने के लिए बावर्ची और दूसरे स्टाफ भी दिए जाते हैं।

इसके अलावा सरकार टीना डाबी को आवागमन के लिए गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी देती है जो कि बिल्कुल निशुल्क होती है। इसका खर्चा सरकार खुद उठाती है। अगर नौकरी के दरमियान टीना डाबी को कहीं जाना पड़े तो ऐसी अवस्था में इन्हें ट्रैवल एलाउंस मिलता है। इनसे टोल टैक्स नहीं लिया जाता है। रेलवे में और हवाई जहाज में यात्रा करने पर इन्हें भारी-भरकम छूट मिलती है।

टीना डाबी को अभी तक प्राप्त जिम्मेदारियां

तकरीबन 13 हफ्ते के लिए साल 2016 में आईएएस टीना डाबी को मिनिस्ट्री ऑफ स्मॉल एंड माइक्रो मीडियम एंटरप्राइजेज में डेपुटेशन पर असिस्टेंट सेक्रेटरी की नौकरी मिली थी।

राजस्थान के अजमेर जिले में साल 2017 में टीना डाबी को अपनी पहली पोस्टिंग हासिल हुई थी। यहां पर इन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर की पोस्ट प्राप्त की थी।

राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले के सब डिविजनल ऑफीसर और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी टीना डाबी को साल 2018 में प्राप्त हुई थी।

साल 2020 में जुलाई के महीने में टीना डाबी को राजस्थान के श्रीगंगानगर का जिला परिषद का सीईओ बनाया गया था।

राजस्थान के जयपुर शहर का ज्वाइंट सेक्रेट्री साल 2020 में नवंबर के महीने में टीना डाबी को फाइनेंस डिपार्टमेंट में बनाया गया था।

वर्तमान के समय में टीना डाबी जैसलमेर के जिला कलेक्टर के पद पर तैनात है। यह पोस्टिंग साल 2022 में 6 जुलाई के दिन प्राप्त हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top