जया किशोरी का जीवन परिचय, उम्र, शादी (Jaya Kishor Biography in Hindi)

जया किशोरी का जीवन परिचय, उम्र, शादी, पति का नाम, भजन, प्रवचन, भागवत, कहां रहती है, कथा, जाति, धर्म (Jaya Kishor Biography in Hindi) (Bhagwat Katha, Marriage, Pravachan, Songs, Age, Religion, Caste)

इस भागती दौड़ती जिंदगी में जहां एक तरफ लोगों के पास अपनो के लिए समय नहीं है वहीं दूसरी ओर एक महिला ऐसी हैं जिनके पास भगवान की आराध्ना करने के अलावा और कोई जरिया नहीं है। हम बात कर रहे हैं जया किशोरी जी की जो बहुत कम उम्र से ही भगवान के भजन और कीर्तन करती नजर आई हैं। ये एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही आध्यात्मिकता प्राप्त की थी। हालही में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनकी शादी हो सकती हैं ऐसी ख़बरें आ रही हैं. आज हम आपको इनके जीवन से जुड़े कुछ पहलूओ के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप इन्हें और अच्छे से जान पाएंगे।

jaya kishori biography in hindi

Table of Contents

जया किशोरी का जीवन परिचय (Jaya Kishor Biography in Hindi)

नामजया शर्मा
उपनामकिशोरी जी
जन्म13 जुलाई 1995
जन्म स्थानराजस्थान के गांव सुजानगढ़ में
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूल/ कॉलेजकोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड अकादमी से की है भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली है।
शैक्षिक योग्यताकॉमर्स में स्नातक
जातिगौर ब्राह्मण
धर्महिन्दू
व्यवसायसंगीत कलाकार और आध्यात्मिक वक्ता
शौकगाना गाना, किताबें पढ़ना और संगीत सुनना
पिता का नामशिव शंकर शर्मा
माता का नामगीता देवी हरितपल
बहनचेतना शर्मा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
संपत्तिपता नहीं

जया किशोरी का जन्म, उम्र, परिवार एवं शुरूआती जीवन (Jaya Kishori Birth, Age, Family, Early Life)

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ गांव में एक गौड़ ब्राह्मण के घर हुआ। ये 27 साल की है. इनके पिता शिव शंकर शर्मा और माता गीता देवी हरितपल हैं। आपको बता दें कि, उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम है चेतना। इनके कोई भी भाई नहीं है। इस समय जया का परिवार कोलकाता में रहता है। ये अपने घर में सबसे बड़ी हैं इसलिए घर में सबकी लाड़ली हैं। इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि, ये शुरूआत से ही भगवान की भक्ति में लीन रही हैं। जैसे उनके पिता रहा करते हैं। जब वो 9 साल की थी। तबसे ही उन्होंने शिव-तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम, मधुराष्टकम, लिंगाष्टकम, शिव पंचारक्षर करना शुरू कर दिया है।

जया किशोरी जी की शिक्षा (Jaya Kishori Education)

जया किशोरी रहने वाली राजस्थान की हैं, लेकिन परिवार के कोलकाता जाने के कारण अपनी पूरी शिक्षा उन्होंने वहीं से प्राप्त की है। आपको बता दें उन्होंने कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड अकादमी से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की उसके बाद उन्होंने भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की। ये डिग्री उन्हें साल 2020 में प्राप्त हुई है। इसी के साथ उन्होंने कई शास्त्रों, वेदों की भी पढ़ाई की है।

जया किशोरी के भक्तिमय जीवन की शुरूआत (Jaya Kishori Beginning of Devotional Life)

जया किशोरी का जन्म एक ब्राह्मण के घर में हुआ। ऐसे में भगवान के प्रति उनकी चेतना होनी लाजमी है। जिसके कारण उन्होंने 9 साल की उम्र से ही भगवान कृष्ण की भक्ती करनी शुरू कर दी। कई तरह के ग्रंथों को पढ़ना शुरू किया। यहां तक की जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर विशेष पूजा करनी भी शुरू की। जब वो 12 साल की हुई तो उन्होंने सुंदरकांड का गायन किया। तब से लेकर अब तक वो कई सारे भजन और कीर्तन गा चुकी हैं जो काफी लोकप्रिय भी हुए हैं।

जया किशोरी के गाये हुए भजन (Jaya Kishori Songs)

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • माँ बाप को मत भूलना
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • राधिका गौरि से
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • आज हरी आये विदुर घर
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखू
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल

जया किशोरी के शौक (Jaya Kishori Likes and Dislikes)

जया किशोरी को गाना गाना, संगीत सुनना और किताबें पढ़ने का काफी शौक है। वो हमेशा अलग-अलग तरह की आध्यात्मिक से जुड़ी किताबे पढ़ती रहती हैं। उनका कहना है कि, जितना किताबों में ध्यान लगाओगे उतना ही मन शांत रख पाओगे। इसी के साथ वो खाली समय में भक्ति भरे गाने सुनना भी पसंद करती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भगवान कृष्ण के गाने होते हैं।

जया किशोरी का करियर (Jaya Kishori Career)

जया किशोरी को बचपन से ही भगवान कृष्ण भक्ति करने का शौक रहा है। ऐसे में उन्होंने पढ़ाई को पीछे छोड़ इसी को अपना करियर बनाया। जया किशोरी द्वारा किया गया भजन जागरण लोगों को काफी आर्कषित करता है। उनकी मधुर आवाज सुनने के लिए काफी दूर-दूर से लोग वहां आते हैं। जब वो गीत गाती है तो उनके चेहरे का जो तेज होता है वो किसी देवी से कम नहीं होता है। जिसके कारण हर कोई उन्हें देवी का रूप मानते हैं। अब उन्हें इस व्यवसाय में काम करते हुए इतना समय बीत गया है कि, अब वो कथा वाचक भी करने लगी हैं। जिसका प्रसारण टीवी पर भी किया जाता है। इसके अलावा जया किशोरी का दरबार खाटू श्याम में लगाया जाता है। वहां वो 2 से 3 दिन रूकती हैं और रात्री के समय भक्तिमय माहौल बनाकर लाखों भक्तों को भजन और कथाएं सुनाती हैं।

जया किशोरी द्वारा किया गया सामाजिक कार्य (Jaya Kishori Social Work)

जया किशोरी भजन कीतर्न के अलावा सामाजिक कार्य करने में भी विश्वास रखती हैं। इसलिए वो सामाजिक कार्य करती हुई नजर भी आती है। उनके द्वारा उदयपुर की एक संस्था जिसका नाम है नारायण सेवा ट्रेस्ट को दान दिया जाता है। जो वहां पर रहने वाले अक्षम बच्चों के उपचार में काम आता है। वह हर साल अपनी ओर से कुछ धनराशि वहां पहुंचाती हैं ताकि उनकी कुछ मदद हो सके।

जया किशोरी की फीस कितनी है (Jaya Kishori Fees)

जया किशोरी जी एक भागवत कथा करने के लिए लगभग साढ़े 9 लाख रूपये तक फीस के तौर पर लेती हैं. कथा कहने से पहले एडवांस में सवा 4 लाभ रूपये लेती हैं, और कथा पूरी होने के बाद पूरी पैसे लेती हैं.

जया किशोरी जी की नेटवर्थ (Jaya Kishori Net Worth)

जया किशोरी जो भी कमाती हैं वो अपने भजनों और कथा से करती हैं। वो प्रत्येक कार्यक्रम की फीस 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक लेती हैं। इसका मतलब ये है कि, वो करीबन 1.5 से 2 करोड़ के आसपास कमा लेती हैं। इसके अलावा उनके पास संपत्ति कितनी है इसकी कोई खास जानकारी फिलहाल अभी किसी के पास नहीं है।

जया किशोरी का वैवाहिक जीवन (Jaya Kishori Marriage Life)

जया किशोरी फिलहाल शादीशुदा नहीं है लेकिन उनका कहना है कि, ऐसा भी नहीं है की वो शादी नहीं करेंगी। वो जब भी शादी करेंगी। उसकी जानकारी उनके हर एक भक्त को पता चल जाएगी। फिलहाल वो अभी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हैं।

जया किशोरी की शादी की चर्चाएं हुई सोशल मीडिया पर तेज (Jaya Kishori Marriage Latest News)

क्या आपने भी ये खबर सुनी की जया किशोरी शादी कर रही हैं। जी हां एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वो ये है की जया किशोरी जल्द ही महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के साथ शादी करने वाली हैं। जिसको लेकर अभी से ही लोगों के बीच हलचल शुरू हो गई है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पूरी जानकारी भी बाहर नहीं आई है.

जया किशोरी सम्मान और पुरस्कार (Jaya Kishori Awards and Achievements)

जया किशोरी को साल 2019 में फेम इंडिया एशिया पोस्ट से यूथ आइकॉन का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार 18320 प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें अध्यातम की श्रेणी में रखा है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : जया किशोरी कहां की रहने वाली हैं?

Ans : जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं।

Q : जया किशोरी ने कब से की कृष्ण भक्ति की शुरूआत?

Ans : जब वो 9 साल की थी।

Q : जया किशोरी को क्या पसंद है?

Ans : जया किशोरी को गाने गाना और किताबें पढ़ना काफी पसंद है।

Q : क्या जया किशोरी शादीशुदा है?

Ans : जी नहीं, अभी तक वो अविवाहित हैं।

Q : जया किशोरी के परिवार में कौन कौन है?

Ans : जया किशोरी के परिवार में माता-पिता औऱ एक छोटी बहन है।

Q : जया किशोरी की शादी कब होगी?

Ans : इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top