सोनाली फोगाट कौन है (sonali phogat biography in Hindi) Age, Husband

sonali phogat biography In hindi, age ,husband mother, daughter , family, Instagram Caste, Religion सोनाली फोगाट का व्यक्तिगत जीवन, सोनाली फोगाट कौन है, जीवन परिचय 

भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व टीवी  एक्टर्स सोनाली फोगाट की मृत्यु उनके फैंस और हितेषियों के बीच बड़ी चर्चा का visht बन गई है। बता दें 23 अगस्त 2022 को उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण में हुई। माना जा रहा है सोनाली फोगाट अपने कुछ लोगों के साथ गोवा गई थी।

Sonali Phogat

इनकी मृत्यु होने पर भाजपा के कई नेताओं के द्वारा इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा नेता होने के अलावा सोनाली फोगाट विभिन्न टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं, साथ ही बतौर एंकर भी यह काम कर चुकी है। आइए सोनाली फोगाट की जीवनी के बारे में जानते हैं।

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय

नाम:

सोनाली फोगाट

पेशा:

राजनेता और अभिनेत्री

जन्म दिनांक:

21 सितंबर 1979

निक नेम:

देसा

जन्म स्थान:

भूथन गाँव, फतेहाबाद, हरियाणा

नागरिकता:

भारतीय

गृह नगर:ह

हिसार, हरियाणा

मौजूदा शहर:

हिसार, हरियाणा

शैक्षणिक योग्यता:

बेचलर ऑफ़ आर्ट्स

बहन:

सुदेश फोगाट

पति :

संजय फोगट

बेटी:

यशोधरा फोगाट

धर्म:

हिंदू

जाति:

जाट

पता:

हिसार, हरियाणा

रूचि:

डांसिंग और गाने सुनना

ऊँचाई:

5’6″ फीट

वजन:

65 किग्रा

आँखों का रंग:भूरा

भूरा

बालों का रंग:

भूरा

सोनाली फोगाट का प्रारंभिक जीवन

साल 1979 में 21 सितंबर के दिन देश के हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले के भूथान नाम के गांव में एक जाट परिवार में सोनाली फोगाट का जन्म हुआ था। जबकि वर्ष 2022 में 23 अगस्त को इन्होंने अंतिम सांसें ली।

सोनाली फोगाट बचपन से ही काफी चुलबुली स्वभाव की थी, साथ ही इन्हें बड़ा होकर के एक्टिंग करने का और फेमस होने का जुनून बचपन से ही लग गया था और इसीलिए उन्होंने इसके लिए प्रयास करना भी चालू कर दिया था।

इस प्रकार जब इनकी उम्र 8 साल की हुई तो इन्होंने हरियाणवी एंकर के तौर पर दूरदर्शन में अपने कैरियर की शुरुवात की। हालांकि सोनाली फोगाट को ज्यादा प्रसिद्धि हासिल नहीं हुई। परंतु साल 2016 में ज़ी टीवी पर एक सीरियल प्रकाशित हुआ जिसका नाम “एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा” था, सीरियल में इन्होंने फातिमा नाम का किरदार अदा किया था।

जिसे लोगों ने काफी अधिक पसंद किया और लोग इन्हें जानने लगे साथ ही साथ इनके बारे में सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ सर्च होने लगा जिससे इनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ती गई।

सोनाली फोगाट की शिक्षा

सोनाली फोगाट जब थोड़ी समझदार हुई तो इनके माता-पिता के द्वारा पायोनियर कान्वेंट स्कूल में इनका एडमिशन प्राथमिक शिक्षा के लिए करवाया गया। यह स्कूल फतेहाबाद जिले में ही मौजूद है और जैसा कि आप जानते हैं कि इन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। तो यह उसके लिए लगातार प्रयास भी करती थी और एक्टिंग से संबंधित कोई भी मौका वह नहीं चूकती थी।

इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के टीवी सीरियल में काम किया गया था। पायोनियर कान्वेंट स्कूल से अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को पूर्ण करने के पश्चात सोनाली फोगाट ने हरियाणा में मौजूद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और यहां से इन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

सोनाली फोगाट का परिवार

हरियाणा के जिस जाट परिवार में सोनाली फोगाट पैदा हुई थी उस जाट परिवार में काफी लोग थे। इनके पिताजी हरियाणा के मध्यमवर्गीय किसान थे और इनकी माता अपने खुद के घर का काम करने वाली एक जाटनी गृहणी थी। सोनाली फोगाट का एक भाई और तीन बहने थी जिनमें इनकी बहन का नाम सुदेश फोगाट है।

सोनाली फोगाट का विवाह

सोनाली फोगाट के माता-पिता ने इनका विवाह संजय फोगाट नाम के व्यक्ति के साथ तय करवाया जो कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। हालांकि सोनाली फोगाट अधिक दिनों तक सुहागन नहीं रह सकी, क्योंकि साल 2016 में हरियाणा के हिसार जिले में मौजूद एक फार्म हाउस में इनके पति संजय फोगाट की लाश पाई गई।

इसके पश्चात सोनाली फोगाट को कई लोगों ने दूसरी शादी करने के लिए कहा परंतु वह दूसरी शादी करने के लिए राजी नहीं हुई और उन्होंने ऐसा किया भी। वर्तमान के समय में मृत्यु तक सोनाली फोगाट ने दूसरी शादी नहीं की थी और उनके द्वारा एक विधवा का जीवन व्यतीत किया जा रहा था। हालांकि संजय फोगाट से उन्हें एक लड़का और एक लड़की संतान के तौर पर हुए थे जिनमें लड़की का नाम यशोधरा फोगाट है।

सोनाली फोगाट का करियर

इनके द्वारा एक हरियाणवी एंकर के तौर पर साल 2006 में दूरदर्शन चैनल पर आने वाले कार्यक्रम से अपनी शुरुआत की गई थी।

सोनाली फोगाट के द्वारा साल 2016 में ज़ी टीवी पर प्रकाशित हुए “एक मा जो लाखों के लिए बनी अम्मा” नाम के कार्यक्रम में अभिनय किया गया। इसमें उन्होंने फातिमा नाम की महिला का किरदार निभाया था। यह सीरियल हर शनिवार और रविवार को रात को 10:30 बजे आता था और इस सीरियल के अंदर देश के विभाजन की पृष्ठभूमि दिखाई गई थी।

सोनाली फोगाट ने द स्टोरी ऑफ बदमाश गढ़ नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था। इसके डायरेक्टर अमित चौधरी थे और यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी।

हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा और सुरेंद्र ढाका के साथ साल 2019 में हरियाणवी म्यूजिक वीडियो “बंदूक वाली जाटनी” में भी उन्होंने काम किया था।

साल 2019 में सोनाली फोगाट ने राजेश अमरलाल बब्बर के द्वारा डायरेक्ट की गई हरियाणवी ड्रामा फिल्म “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” मे भी काम किया था।

बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी है सोनाली फोगाट

इंटरनेट पर फेमस होने के पश्चात सोनाली फोगाट को बिग बॉस के द्वारा सीजन 14 में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया और उन्होंने बिग बॉस के प्रस्ताव को एक्सेप्ट किया। इन्हें बिग बॉस के घर में 81वे दिन वाइल्ड कार्ड दावेदार के तौर पर घर में एंट्री दी गई। हालांकि यह बिग बॉस सीजन को जीतने में नाकामयाब रही

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ी थी चुनाव  

सोनाली के द्वारा विभिन्न छोटे-छोटे सीरियल में कार्य किया गया था। साल 2019 में उन्होंने राजनीति में भी अपने कदम रखते थे। उस समय हरियाणा के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सोनाली फोगाट ने इलेक्शन लड़ा था। हालांकि इलेक्शन में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। कुलदीप बिश्नोई के द्वारा सोनाली फोगाट को तकरीबन 30000 वोटों से करारी शिकस्त इलेक्शन में दी गई थी।

सोनाली फोगाट के विवाद

  • साल 2020 में 5 जून के दिन इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में यह एक ऑफिसर को चप्पलों से थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी।
  • इसके अलावा इनके एक बयान पर काफी विवाद हुआ था। यह बयान इन्होंने साल 2019 में आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के बालसमंद गांव में दिया था। इनके द्वारा दिया गया बयान घृणित भाषण की कैटेगरी में आता था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जो भारत माता की जय नहीं बोल सकता उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसके बाद लोगों की आलोचना का शिकार होने पर इन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी।
  • राज्यपाल को राम-राम बोल कार्यक्रम से चली गई थी सोनाली फोगाट
  • हरियाणा के हिसार जिले में मौजूद गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन निदेशालय का 25 वां स्थापना दिवस चल रहा था और इसके अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंतर्गत मंच पर कुलपति की सीट के बगल में ही निदेशक की कुर्सी लगी हुई थी।
  • इसी सीट पर सोनाली फोगाट जाकर बैठ गई। बाद में कार्यक्रम के आयोजकों ने सोनाली को नीचे आकर के बैठने के लिए कहा, जिसकी वजह से वह काफी नाराज हो गई और उन्होंने राज्यपाल को राम-राम बोल कर के कार्यक्रम से प्रस्थान कर लिया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी शामिल थे।

 

सोनाली फोगाट की मृत्यु

भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट तथा टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की मौत साल 2022 में 23 अगस्त के दिन गोवा में हार्ट अटैक से हो गई। सोनाली फोगाट की मृत्यु की खबर का सत्यापन उनके भाई के द्वारा किया गया। इनकी मौत की खबर प्राप्त होने पर इनका परिवार हरियाणा से गोवा के लिए निकला। सोनाली फोगाट को भारत में बंद हो चुके शार्ट वीडियो मेकर टिक टॉक की वजह से प्रसिद्धि हासिल हुई थी।

सोनाली फोगाट से संबंधित तथ्य

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा साल 2019 में इन्हें विधानसभा का इलेक्शन लड़ने के लिए टिकट दिया गया था।
सोनाली फोगाट को जानवरों से अत्याधिक प्रेम था। यह जानवरों की यथाशक्ति सेवा करती थी।
इनके सबसे पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र और साउथ के अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन थे।
सोनाली फोगाट को द स्टोरी ऑफ बदमाश घर में साल 2019 में देखा गया था।
इनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य और मध्यप्रदेश राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया गया था।

 

FAQ:

 

Q: सोनाली फोगाट कौन है?

 

ANS: टिक टॉक स्टार और भाजपा की मेंबर

 

Q: सोनाली फोगाट की जाति क्या थी?

 

ANS: जाट

 

Q: सोनाली फोगाट की मौत कब हुई?

 

ANS: 23 अगस्त 2022

 

Q: सोनाली फोगाट के पति का नाम क्या था?

 

ANS: संजय फोगाट

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top