Window XP (विंडोज एक्सपी) क्या है, विशेषताएं, प्रकार

Window XP (विंडोज एक्सपी) क्या है, विशेषताएं, मतलब, ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट, प्रकार, कैसे काम करता है (Full Form, Kya hai, Download, Features, Product Key)

कंप्यूटर अथवा डेस्कटॉप के लिए समय-समय पर नए नए ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन आते रहते हैं। वर्तमान समय में कंप्यूटर में जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है वह सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। एक जमाने में कंप्यूटर पर बड़े पैमाने पर विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल किया जाता था और यह अपने समय में काफी लोकप्रिय भी हुआ था। परंतु कुछ ऐसी गलतियां हुई जिसकी वजह से विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल अब बहुत ही कम किया जाता है। आखिर वह गलतियां क्या थी, इसके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए। इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि “विंडोज एक्सपी क्या है” और “विंडोज एक्सपी का इतिहास क्या है।”

windows xp kya hai in hindi

Table of Contents

विंडोज एक्सपी क्या है (What is Windows XP)

साल 2001 में माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा लांच किए गए विंडोज एक्सपी की गिनती माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा बनाए गए सभी पुराने ऑपरेटिंग वर्जन में से ऐसे ऑपरेटिंग वर्जन में होती है जो सबसे ज्यादा एडवांस था। एडवांस होने के अलावा विंडोज एक्सपी user-friendly भी था। विंडोज एक्सपी आसानी से चल सके इसके लिए 128 एमबी रैम, 1.5 जीबी फ्री स्पेस हार्ड डिस्क और 450 मेगाहर्ट्ज के प्रोसेसर की आवश्यकता होती है। विंडोज एक्सपी का जब निर्माण किया गया तब निर्माण के दरमियान प्रोफेशनल यूजर और होम यूजर दोनों को ध्यान में रखकर के इसे तैयार किया गया और इसीलिए इसमें प्रोफेशनल यूजर और होम यूजर के लिए बेहतरीन फीचर भी उपलब्ध करवाए गए। हमारे द्वारा विंडोज एक्सपी में विभिन्न प्रकार के multi-user को क्रिएट किया जा सकता है जिसके द्वारा अपनी उपयोगिता के अंतर्गत अलग-अलग सॉफ्टवेयर को यूजर इंस्टॉल करके इस्तेमाल में ले सकता है।

किसी अन्य व्यक्ति को अपना कंप्यूटर चलाने देने की अवस्था में आप विंडोज एक्सपी के द्वारा ही गेस्ट अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप जिस व्यक्ति को अपना कंप्यूटर चलाने के लिए देंगे वह कुछ लिमिटेड फीचर का ही इस्तेमाल कर सकेगा, यह फीचर भी वह होंगे जिसे आप एक्सेस करने की परमिशन देंगे। विंडोज एक्सपी अपनी परफॉर्मेंस सही प्रकार से दे सके इसके लिए यह आवश्यक है कि उसमें फ्री स्पेस और रैम ज्यादा मात्रा में हो क्योंकि जितना अधिक रैम होगा साथ ही जितना ज्यादा स्पेस होगा। उतनी ही अच्छी तरह से विंडोज एक्सपी मल्टी टास्किंग कर सकेगा और बिना हैंग हुए काम कर सकेगा। विंडोज एक्सपी मल्टीटास्किंग भी होता है। इसीलिए हम एक ही समय पर इसमें विभिन्न प्रकार के काम कर सकते हैं।

विंडोज एक्सपी के लिए जरूरी हार्डवेयर (Hardware for Windows XP)

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम अकेले ही नहीं होता है। यह यूटिलिटी प्रोग्राम, विभिन्न प्रकार के ड्राइवर प्रोग्राम और एप्लीकेशन प्रोग्राम का ग्रुप होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए अथवा इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए हार्डवेयर की आवश्यकता होती है।

  • 486, पेंटिअम या पेंटिअम प्रो सिस्टम।
  • CD-ROM ड्राइव।
  • 32 MB या अधिक RAMi
  • डिसप्ले कार्ड व मॉनीटर।
  • हार्ड डिस्क में 600 MB खाली स्थान

विंडोज एक्सपी की विशेषताएं (Features of Windows XP)

  • जो फीचर विंडोज 98 में मौजूद नहीं थे उन्हें भी विंडोज एक्सपी में शामिल किया गया था, जिसकी वजह से कंप्यूटर के काम करने की स्पीड में बढ़ोतरी हुई और जो लोग graphics का काम कर रहे हैं उन्हें इसकी वजह से फायदा हो रहा है।
  • विंडोज एक्सपी एक ड्राइवर प्रोग्राम है, इसलिए कंप्यूटर में हार्डवेयर को जोड़ करके इसका इस्तेमाल करना काफी सरल है।
  • इसके अलावा भी विंडोज एक्सपी में कई सुविधाएं हासिल होती हैं। इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया करने के दरमियान मशीन को सिर्फ तीन बार ही रिबूट करने की आवश्यकता होती है।
  • विंडोज एक्सपी में शॉर्टकट आइकन होते हैं।
  • इसमें टास्क मैनेजर और माय डॉक्यूमेंट मौजूद होता है।
  • स्टार्ट मेनू का प्राइवेटाइजेशन कर सकते हैं।
  • इसमें सिस्टम व्यू बहुत ही साफ होता है।
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले आइकन बहुत ही क्लियर दिखाई देते हैं।

विंडोज एक्सपी प्रसिद्ध क्यों हुआ (Why Windows XP was Famous)

विंडोज एक्सपी के प्रसिद्ध होने के कारण निम्नानुसार हैं।

विंडोज लाइव मैसेंजर

विंडोज एक्सपी में विंडोज लाइव मैसेंजर भी इनबिल्ट था। इस फीचर का इस्तेमाल करके लोग अपने दोस्तों, अपने परिवार वालों से या फिर दूर बैठे व्यक्ति से वीडियो के माध्यम से, टेक्स्ट के माध्यम से और ऑडियो के माध्यम से कम्युनिकेशन कर सकते थे। जैसे ही विंडोज एक्सपी वाले कंप्यूटर में इंटरनेट चालू होता था वैसे ही यह प्रोग्राम अपना काम करना प्रारंभ कर देता था। हालांकि इसके लिए कुछ कमांड देने की आवश्यकता होती थी।

सिस्टम रीस्टोर करने में सरलता

कंप्यूटर के सिस्टम में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा होती थी अथवा कुछ एरर दिखाई देता था तो ऐसी अवस्था में सिस्टम को रिस्टोर करना विंडोज एक्सपी में बहुत ही आसान था। जिसकी वजह से कंप्यूटर फिर से सही प्रकार से सभी एरर को दूर करते हुए अपना काम करने लगता था।

बेहतरीन स्पीड और अच्छी परफॉर्मेंस

इसके कार्य करने की क्षमता काफी तेज थी और इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार थी क्योंकि जब इसे डिजाइन किया जा रहा था तभी इसमें ऐसे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया जिसकी वजह से विंडोज 98 की तुलना में इसकी स्पीड 50% ज्यादा थी।

वायरलेस टेक्नोलॉजी

जिन लोगों के द्वारा लैपटॉप में विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल किया जाता था उन्हें वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा हासिल होती थी। क्योंकि तब तक वायरलेस टेक्नोलॉजी आ चुकी थी और आसानी से विंडोज एक्सपी के द्वारा उसे स्वीकार भी कर लिया गया था।

बेहतरीन गेमिंग

विंडोज के जो पुराने वर्जन थे उसकी तरह इसमें कोई भी लिमिटेशंस नहीं थी। इसलिए लोग विंडोज एक्सपी वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर में सरलता के साथ अपनी पसंदीदा गेम बिना किसी हैंगिंग की प्रॉब्लम के खेल सकते थे। उन्हें बेहतरीन ग्राफिक भी गेम के अंदर प्राप्त होता था।

थीम की पापुलैरिटी

विंडोज एक्सपी का जो बैकग्राउंड होता है वह नीले आसमान वाला होता है। इसके अलावा बैकग्राउंड में ही जमीन पर घास भी दिखाई देती है। इस प्रकार से लोगों को यह बैकग्राउंड काफी अधिक पसंद आया और लोगों ने इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में होमस्क्रीन के तौर पर करना चालू कर दिया। इससे उन्हें कंप्यूटर की स्क्रीन काफी आकर्षक लगने लगी।

अधिक बिक्री

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा निर्मित विंडोज एक्सपी ही वह ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसकी बिक्री काफी बड़े पैमाने पर दुनिया भर में हुई क्योंकि जब इसे लांच किया गया था तब कंप्यूटर की फील्ड में नई क्रांति आई। यही वह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसकी वजह से कंप्यूटर पर लोगों को काम करना काफी आसान लगने लगा  क्योंकि इसे निर्माण करने के दरमियान इस बात का ध्यान रखा गया था कि यह user-friendly ऑपरेटिंग सिस्टम हो और ऐसा हुआ भी।

सरल इंस्टॉलेशन

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा इसे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया भी काफी आसान बनाई गई थी। इसे सरलता के साथ पेनड्राइव का इस्तेमाल करके अथवा डीवीडी या फिर सीडी का इस्तेमाल करके इंस्टॉल किया जा सकता था।

विंडोज एक्सपी की खामियां (Limitations of Windows XP)

विंडोज एक्सपी को जब लांच किया गया था तब इसकी सुविधाएं बहुत ही कमाल की थी परंतु जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा इस पर ध्यान कम दिया जाने लगा। जिसकी वजह से इसकी सिक्योरिटी इतनी ज्यादा कमजोर हो गई कि लोगों ने इसे इस्तेमाल करना काफी कम कर दिया और लोगों के द्वारा जब इसका इस्तेमाल कम किया गया तो यह आउटडेटेड वर्जन की कैटेगरी में चला गया। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा वायरस को खत्म करने वाले सॉफ्टवेयर को भी निर्मित करना बंद कर दिया गया था और यह भी विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल ना करने के लिए लोगों के बीच एक अहम मुद्दा बना। इस प्रकार से विंडोज एक्सपी देखते ही देखते मार्केट से गायब हो गया और उसकी जगह विंडोज 7 ने ले ली और वर्तमान के समय में विंडो 7 कितना लोकप्रिय है यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है।

विंडोज एक्सपी और विंडोज 7 में अंतर (Difference b/w Windows XP and Windows 7)

नीचे हमने विंडोज एक्सपी ओर विंडोज सेवन में क्या अंतर होता है, इसकी चर्चा की हुई है।

  • विंडोज एक्सपी को जब शटडाउन किया जाता था तब यह देरी से सट डाउन होता था और देरी से ही स्टार्ट होता था। परंतु विंडो सेवन के शट डाउन होने की और स्टार्ट होने की स्पीड विंडोज एक्सपी की तुलना में काफी तेज थी।
  • विंडोज एक्सपी में ग्राफिकल कंपोनेंट की कमी पाई गई है जबकि विंडोज सेवन में ग्राफिकल कंपोनेंट की कोई भी कमी नहीं प्राप्त होती है।
  • विंडोज एक्सपी में ड्राइवर को इंस्टॉल करने की जरूरत होती है परंतु वहीं दूसरी तरफ विंडो सेवन में ड्राइवर को इंस्टॉल करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।
  • विंडोज एक्सपी की तुलना में विंडोज 7 में जो Kernel आता है वह बहुत ही बेहतरीन होता है।
  • सरलता के साथ विंडोज 7 में यूजर डिफाइन थीम को इंस्टॉल किया जा सकता है परंतु ऐसा करना विंडोज एक्सपी में पॉसिबल नहीं है।
  • विंडोज डिफेंडर की सुविधा विंडो सेवन में होती है परंतु विंडोज एक्सपी में नहीं होती है। बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम को सिक्योर करने के लिए विंडोज डिफेंडर बहुत ही आवश्यक होता है।
  • अगर विंडोज एक्सपी बाप है तो विंडोज 7 विंडोज एक्सपी के बाप का बाप है।
होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : विंडोज एक्सपी को कब लांच किया गया?

Ans : 25 अक्टूबर,साल 2001

Q : विंडोज एक्सपी को किसने लॉन्च किया है?

Ans : माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन

Q : विंडोज एक्सपी का फुल फॉर्म क्या है? Ans : Windows experience

Ans : Windows experience

Q : क्या अब भी लोग विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल कर रहे हैं?

Ans : हां, लेकिन बहुत ही लोग

Q : विंडोज एक्सपी को डाउनलोड कैसे करें?

Ans : माइक्रोसॉफ्ट की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top